दिलजान वाडिया: जब बॉलीवुड का चहेता एक्टर बना सबसे गर्मजोश मेज़बान

मुंबई। फिल्म ‘सरफ़रोशी’, ‘बेसमेंट’ और दर्जनों हिट म्यूज़िक वीडियोज़ में नज़र आ चुके दिलजान वाडिया अब एक नई पहचान बना रहे हैं।  देश के सबसे दिलकश बुटीक रिज़ॉर्ट मालिक के तौर पर। मांडवा जेट्टी से महज़ एक मिनट की दूरी पर खड़ा ‘द दिलजान रिज़ॉर्ट’ उनके व्यक्तित्व का जीता-जागता प्रमाण है।

दिलजान कहते हैं, कि मेहमाननवाजी मेरे डीएनए में है। बचपन से देखता आया हूँ कि मम्मी-पापा किसी को भूखा जाने नहीं देते थे। यही संस्कार आज उनके रिज़ॉर्ट में दिखता है। यहाँ लग्ज़री सिर्फ़ सुंदर कमरों या पूल तक सीमित नहीं  यहाँ लग्ज़री है वो गर्माहट जो आपको घर लौटने का अहसास कराती है। खास बात यह है कि रिज़ॉर्ट ने एक रुपए का विज्ञापन नहीं किया। ओपनिंग के दिन दिलजान ने सिर्फ़ अपने दोस्तों को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा और शाम तक सारी बुकिंग फुल! आज भी 90% गेस्ट दोस्तों के दोस्त या पुराने मेहमानों के रेफरल से आते हैं।

लंदन में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई के दौरान शेफ की नौकरी करने वाले दिलजान का जादू किचन में भी चलता है। यहाँ का पारसी ब्रेकफ़ास्ट अकुरी, सालोनी मछली, बर्रीस, घर की बनी रोटली-इतना मशहूर हो चुका है कि मुंबई-अलीबाग के फ़ूडी इसके लिए वीकेंड स्पेशल ट्रिप प्लान करते हैं। दिलजान खुद हर शाम मेहमानों से मिलते हैं, उनकी पसंद पूछते हैं और कई बार रात के खाने में हाथ भी बटाते हैं। मेहमानों का कहना है, “यहाँ लगता है हम दिलजान भाई के घर आए हैं, होटल में नहीं। बॉलीवुड की चकाचौंध छोड़कर दिलजान ने साबित कर दिया कि सच्ची लग्ज़री पैसे से नहीं, दिल से बनती है।

Entertainment homeslider

पवन सिंह को बिग-बॉस शूटिंग के बाद मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच मुंबई। मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे मैसेज में साफ लिखा था कि अगर उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में शूटिंग की तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। दरअसल, पवन सिंह […]

Read More
Entertainment

बिग बॉस 19 का ताज: गौरव खन्ना की जीत

कल रात का बिग बॉस 19 फिनाले तो दिल धड़काने वाला था। सलमान खान की चमकदार होस्टिंग, वो सस्पेंस भरी एलिमिनेशन, और अंत में गौरव खन्ना का नाम – वाह! 15 हफ्तों की रोलरकोस्टर राइड, जहां झगड़े, दोस्ती, बैकस्टैबिंग सब था, लेकिन गौरव ने अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया। फरहाना भट्ट को कड़ी […]

Read More
Entertainment

गायत्री आदर्श ने शुरू की सिनेमा की नई पारी, लॉन्च की ‘ट्रेड गाइड फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट’

मुंबई। ट्रेड गाइड के संस्थापक स्व. बीके आदर्श की सुपुत्री गायत्री आदर्श ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखते हुए अपनी नई कंपनी ट्रेड गाइड फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की है। यह बी.के. आदर्श परिवार की फिल्म इंडस्ट्री में एक और गौरवपूर्ण वापसी है। गायत्री ने कहा कि पिताजी को फिल्म […]

Read More