मुंबई। ट्रेड गाइड के संस्थापक स्व. बीके आदर्श की सुपुत्री गायत्री आदर्श ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखते हुए अपनी नई कंपनी ट्रेड गाइड फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की है। यह बी.के. आदर्श परिवार की फिल्म इंडस्ट्री में एक और गौरवपूर्ण वापसी है।
गायत्री ने कहा कि पिताजी को फिल्म जगत ‘आदर्श साहब’ कहकर पुकारता था। धार्मिक और सार्थक सिनेमा के क्षेत्र में उनकी गहरी समझ थी। उनकी सीख और मूल्य ही मेरे लिए सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत हैं। नई प्रोडक्शन हाउस का विज़न भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ी संवेदनशील व प्रासंगिक कहानियां प्रस्तुत करना है, जिसमें परंपरा और आधुनिक तकनीक का सुंदर संतुलन हो। कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले कंटेंट के साथ-साथ नई प्रतिभाओं को भी मौका देगी।
