पौड़ी। तहसील पौड़ी के गजल्ड गांव में व्यक्ति पर हमला कर उसे निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग पूर्ण सतर्क मोड पर आ गए हैं। गुलदार को मारने की स्वीकृति मिलते ही वन विभाग ने सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली हैं और शूटर तैनात कर दिए गये हैं। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया स्वयं पूरे मामले की निगरानी कर रही हैं और जिला प्रशासन लगातार अपडेट ले रहा है।
ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गांव में बीती रात दो अतिरिक्त फॉक्स लाइटें स्थापित की गईं। साथ ही, प्रभावित गांव में पशुपालकों के लिए चारे की आपूर्ति शुरू की गई है। वन विभाग की ओर से एसडीओ आयशा बिष्ट ने बताया कि गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी रखने और पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा, कैमरा ट्रैप और ड्रोन तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा गुलदार को शूट करने के लिए मचान बनाया गया है और दो अनुभवी शूटरों की तैनाती कर दी गई है, जो लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन और वन विभाग का कहना है कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और आदमखोर गुलदार से उत्पन्न संकट को समाप्त करने के लिए हर स्तर पर तेजी से कार्रवाई जारी है।
