- पुलिस के फंदे से बचने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किया बयान
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। ज़हरीले कफ सीरप कांड के मामले में फरार चल रहे वाराणसी निवासी सरगना शुभम जायसवाल खुद को बुरी तरह से फंसता देख सोशल मीडिया पर वायरल कर वीडियो में खुद को निर्दोष बताया। कहा कि यह सीरप जहरीला नहीं है और उसके ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। यही नहीं सरगना शुभम जायसवाल अदालत में भी अर्जी दी है।
पुलिस का फंदा और दूसरी तरफ गोरखधंधे का खतरा। क़ानूनी फंदे से बचने के लिए अब शुभम तरह-तरह का हथकंडा अपनाना शुरू कर दिया है। लेकिन जानकार बताते हैं कि पुलिस की टीमें उसकी गर्दन तक पहुंचने के लिए देश व प्रदेश भर में अपना जाल बिछा दिया है। इससे पहले पुलिस ने गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल, बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है।
