लखनऊ। लखनऊ के चिनहट और सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने अपने पति सतपाल और ससुराल वालों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसे लिव-इन रिलेशनशिप के नाम पर पांच साल तक शारीरिक-मानसिक शोषण का शिकार बनाया गया। जब उसने कानूनी कार्रवाई शुरू की तो आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जल्दबाजी में आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली और रजिस्ट्रेशन भी कराया, लेकिन इसके बावजूद उसे पत्नी का हक नहीं दिया गया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हाल ही में जब उसका पति उसे मायके से ससुराल बुलाने आया तो घर पहुंचते ही पूरा परिवार उस पर टूट पड़ा। सतपाल सहित ससुराल वालों ने गला दबाकर और बुरी तरह पीटकर उसे मारने की कोशिश की। बीच-बचाव करने आई उसकी मां को भी नहीं बख्शा गया। दोनों को गंभीर चोटें आईं। गले पर दबाव के निशान और मां की कमर-हाथ-पैर में गहरी चोटें इस बर्बरता की गवाही दे रही हैं। 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
युवती ने खुलासा किया कि सतपाल ने उसके निजी फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और धमकी दी कि आवाज उठाई तो सब वायरल कर देगा। मार्च 2025 में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज मुकदमे के बाद आरोपी ने सिर्फ कानूनी पेंच से बचने के लिए 28 मई को शादी की और 4 जून को रजिस्ट्रेशन कराया। पीड़िता अब अपनी और मां की जान को खतरा बता रही है और सख्त कार्रवाई की गुहार लगा रही है। पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) ने इसे बेहद गंभीर मामला बताया है और जांच तेज कर दी है।
