बुजुर्ग महिला ने खूब किया संघर्ष, लेकिन लुटेरों के आगे घुटने टेक दिए

  • जानकीपुरम में सनसनीखेज वारदात

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। जानकीपुरम क्षेत्र स्थित सेक्टर आई निवासी 74 वर्षीय निलिमा श्रीवास्तव के गले पर कसाव और शरीर पर कई जगह घाव के निशान थे। पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर गला दबाकर मौत की नींद सुला दिया। घर में चारों ओर सामान अस्त-व्यस्त था और इधर उधर पैरों के निशान लग रहे थे। इससे आंशका जताई जा रही है कि बदमाशों ने देर तक तांडव मचाते रहे और बुजुर्ग महिला निलिमा उनके कहर के आगे घुटने टेक गई। कमरे के हालात साफ बयां कर रहे हैं कि जान बचाने के लिए बुजुर्ग महिला काफी संघर्ष किया।
इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद तिवारी के मुताबिक घटनास्थल के हालात देखकर लग रहा है कि वारदात किसी करीबी ने की है। पुलिस यह भी मान रही है कि बुजुर्ग महिला से कोई परिचित मिलने आया था, जो पहचान छिपाने के लिए निलिमा की जान ले ली। पुलिस खोजी कुत्ता और फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की। खोजी कुत्ता घटनास्थल से होकर कुछ दूर तक गया फिर वापस लौट आया। वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

यह कैसी पुलिस गश्त और कैसा सुरक्षित क्षेत्र

वैसे तो कमिश्नरेट पुलिस हर समय सायरन बजाकर चौकन्ना रहने का दावा करती है, लेकिन सुरक्षित समझे जाने वाले जानकीपुरम के सेक्टर आई में मंगलवार रात सनसनी फैल गई। घरों में मौजूद लोग इस हत्याकांड की जानकारी पाकर स्तब्ध रह गए। बुजुर्ग महिला निलिमा श्रीवास्तव की हत्या को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही थी। बुधवार सुबह घटना होने की जानकारी पाकर आसपास के लोग घबराए नजर आए। सूचना पाकर अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी सहित कई पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से छानबीन शुरू की।

विदेशी घुसपैठियों पर यूपी सरकार का बड़ा एक्शन

राजधानी लखनऊ में बुजुर्गों की सुरक्षा की कवायद फाइलों में दबकर रह गई है। बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए कई बार योजनाएं बनीं, लेकिन वारदात के चंद दिनों बाद ही पुलिस पुराने ढर्रे पर आ गई। बीते कुछ सालों पहले गोमतीनगर क्षेत्र से लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई बुजुर्ग कातिलों का निशाना बने तो पुलिस के आलाधिकारी घर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए थानेदारों के साथ बैठक कर योजना बनाई, लेकिन कुछ दिनों बाद ही पूरी कवायद ठंडे बस्ते में चली गई, नतीजतन बुजुर्गों के साथ होने वाली घटनाएं थम नहीं रही हैं। जानकीपुरम क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर पुलिस चौकसी की पोल खोल कर रख दी।

 

Uttar Pradesh

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में सुचारु व्यवस्थाओं से एथलीट्स बेहद खुश

जयपुर: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2025 की प्रतियोगिताएँ जयपुर में जारी हैं, और एथलीट्स ने बताया कि ठहरने, खाने और आने-जाने की बेहतर व्यवस्था ने उनके प्रदर्शन पर पूरा ध्यान लगाने में बड़ी मदद की है। इन सभी इंतज़ामों को एंड-टू-एंड टोटल हॉलीडेज़ ने संभाला, जो ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सॉल्यूशन्स का प्रमुख नाम है। […]

Read More
Uttar Pradesh

किसानों के लिए बड़ी राहत, आनंदनगर–फरेन्दा रैक पॉइंट पर 1228 एमटी यूरिया रैक उपलब्ध

उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज! जनपद महराजगंज के किसानों के लिए आज एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से लंबित चली आ रही मांग को पूरा करते हुए आनंदनगर–फरेन्दा रैक पॉइंट पर एचयूआरएल की यूरिया की 1228 मीट्रिक टन क्षमता वाली रैक उपलब्ध करा दी गई है। यह उपलब्धि जिला प्रशासन के […]

Read More
Uttar Pradesh

देवदह-रामग्राम बौद्ध धरोहर को विश्व पहचान दिलाने की पहल

समिति पदाधिकारियों ने एसडीएम और सीओ नौतनवां को भेंट किया देवदह का ऐतिहासिक चित्र उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज! देवदह-रामग्राम बौद्ध विकास समिति के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी नौतनवां नवीन कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां अंकुर गौतम को भगवान बुद्ध के ननिहाल देवदह एवं रामग्राम स्तूप का आकर्षक चित्र तथा देवदह का संक्षिप्त ऐतिहासिक विवरण […]

Read More