- राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन,
- प्रो-कबड्डी खिलाड़ियों की भागीदारी बनी आकर्षण
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य आतिथ्य में चार दिसंबर को होगा प्रतियोगिता का समापन
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
गोरखपुर। रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को सप्तम ब्रह्मलीन परम पूज्य महंत अवेद्यनाथ महाराज अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर, फीता काटकर, बैलून उड़ाकर और हनुमान की विधिवत पूजा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में ओलंपिक संघ महासचिव एवं साउथ एशियन हैंडबॉल महासचिव आनंदेश्वर पांडेय, खेल निदेशक आरपी सिंह, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष अरुणेश शाही, जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष दिनेश सिंह, हॉकी संघ अध्यक्ष मनीष सिंह, पूर्व महापौर सत्या पांडेय, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान पन्नेलाल यादव, विभ्राट चन्द्र कौशिक,क्षेत्रीय खेल अधिकारी आविद हैदर सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व पदाधिकारी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में खेल मंत्री ने कहा कि गोरखपुर की धरती सदैव ऊर्जा, अनुशासन और साहस की जननी रही है। महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित यह कबड्डी प्रतियोगिता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कबड्डी हमारी मिट्टी से जुड़ा खेल है जो शक्ति, रणनीति, फुर्ती और टीमवर्क का अद्भुत संगम है। इस मंच पर प्रो-कबड्डी और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी इस आयोजन की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाती है। राज्य सरकार खेलों के व्यापक विकास के लिए मिशन मोड में कार्य कर रही है। स्टेडियम, कोचिंग सुविधाएं, प्रशिक्षण केंद्र, पोषण सहायता व खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में निरंतर वृद्धि की जा रही है। हमारा लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी केवल राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएं।

महंत अवेद्यनाथ महाराज ने भारतीय संस्कृति और समाज में जो योगदान दिया है, वह अविस्मरणीय है। उनके नाम पर आयोजित यह प्रतियोगिता गोरखपुर की गौरवगाथा को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं कि वे दमखम के साथ खेलें, लेकिन अनुशासन और खेल भावना को हमेशा सर्वोपरि रखें। जीत और हार खेल का हिस्सा है, लेकिन सच्ची जीत वही है जो खिलाड़ी की मेहनत और समर्पण को दर्शाती है। प्रेस वार्ता में महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता 2018 से लगातार आयोजित हो रही है। कोविड-19 के कारण वर्ष 2020 में आयोजन स्थगित रहा। पिछले वर्ष-उत्तर प्रदेश विजेता,आंध्र प्रदेश उपविजेता पंजाब व भारत पेट्रोलियम मुंबई संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही थीं। इस बार देशभर की 12 प्रमुख टीमें भाग ले रही हैं। राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ईस्टर्न रेलवे गोरखपुर, इंडियन आर्मी और जे.डी. एकेडमी। कुल 168 खिलाड़ी और 24 कोच/मैनेजर, यानी 192 सदस्य शामिल हैं। प्रतियोगिता संचालन हेतु 21 रेफरी/अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्ट सुविधाएं,आवास प्रेसिडेंट होटल, गोलघर, सनप्लाजा आवागमन, भत्ता, मार्ग किराया खेल विभाग वहन करेगा।
खोया-पाया केंद्र मंडी गली, गोरखपुर
विजेता टीम : 2,00,000
उपविजेता : 1,00,000
दो संयुक्त तृतीय : 50,000-50,000
इसके अलावा ट्रॉफी व मेडल भी प्रदान किए जाएंगे। इस बार प्रतियोगिता में कई स्टार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, परवेश कुमार (एशियन गोल्ड), रोहित गुलिया, शुभम कुमार, अर्पित सरोहा, मोहित देशवाल, प्रदीप यादव, रोहित यादव, लोकेश चौधरी सहित दर्जनों प्रो-कबड्डी खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। उद्घाटन के बाद पहला मैच कर्नाटक और गुजरात के बीच खेला गया, प्रतियोगिता का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य आतिथ्य में 04 दिसम्बर को होगा।
