- इससे पहले भी ज़हर घोलने बेचने वाले चार को गिरफ्तार
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। उत्तराखंड, बिहार व झारखंड सहित कई राज्यों में जहरीला कफ सीरप की सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा कर एसटीएफ, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार गोमतीनगर क्षेत्र स्थित ग्वारी गांव के पास से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है इससे पहले भी राज्य की एसटीएफ चार तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है।
एसटीएफ टीम को दबोचे गए तस्कर के पास से दो मोबाइल फोन, एक फार्च्यूनर कार, आधार कार्ड, 4500 रूपए की नकदी के अलावा भारी मात्रा में अवैध कफ सीरप का भंडारण बरामद हुए हैं।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक लाल प्रताप सिंह के मुताबिक बीते दिनों तस्करों की हुई गिरफ्तारी के बाद से कुछ तस्कर फरार चल रहे थे। एसटीएफ के अधिकारी लाल प्रताप सिंह के नेतृत्व में काम कर रहे निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय फरार अन्य तस्करों की खोज में जुटे थे कि गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इस गोरखधंधे से जुड़ा एक तस्कर राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में जहरीला कफ सीरप सप्लाई करने की फिराक में है। इस सूचना पर इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय की टीम मौके पर पहुंची और घेरेबंदी कर उसे दबोच लिया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र स्थित सिकरौल निवासी अमित कुमार सिंह बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़ गया तस्कर अमित कुमार सिंह मूल रूप से जनपद जौनपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है आरोपी के पास से बरामद फेंसेडिल कफ सीरप एक जहरीला पदार्थ जो नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया इनका तार सिर्फ यूपी तक नहीं सीमित है इनका नेटवर्क इस रैकेट ने देश के कई राज्यों के अलावा बांग्लादेश तक जुड़े होने की बात स्वीकार किया है। यूपी एसटीएफ टीम ने इससे पहले सहारनपुर निवासी विभोर राणा, विशाल सिंह, बिट्टू कुमार व सचिन कुमार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है। एसटीएफ के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय के मुताबिक इस गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
