- लोहिया अस्पताल में शव, छोड़कर भागा उसका मित्र
- जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। गोमतीनगर क्षेत्र में रायबरेली निवासी 19 वर्षीय अफसरी बानो की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। युवती के भाई रईस ने अपनी बहन के लिव-इन पार्टनर पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। रईस का आरोप है कि लिव-इन पार्टनर शनिवार को अफसरी को लोहिया अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया, जिसके कुछ देर बाद युवती की मौत हो गई। पार्टनर का मोबाइल फोन शनिवार रात से ही बंद आ रहा है। पुलिस की माने तो फंदा लगाने की दी थी सूचना। भाई रईस के मुताबिक, लगभग दो महीने पहले अफसरी रायबरेली के ही एक युवक के साथ लखनऊ आकर गोमतीनगर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। रईस ने बताया कि शनिवार को उस युवक ने घरवालों को फोन कर सूचना दी थी कि अफसरी ने फंदा लगा लिया है।
सूचना देने के बाद वह अफसरी को लोहिया अस्पताल में छोड़कर मौके से फरार हो गया। पोस्टमॉर्टम हाउस से हुई शिनाख्त। पुलिस ने बताया कि पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज़ न मिलने के कारण, विभूति खंड पुलिस ने शव को अज्ञात मानते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। भाई रईस को जानकारी मिलने पर वह मंगलवार को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त की। विभूतिखंड इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि अभी तक मृतका के परिजन पुलिस से औपचारिक रूप से संपर्क में नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार से तहरीर मिलने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
