कृति सेनन ने धनुष संग काम के अनुभव पर खोले राज

लखनऊ। ए.आर. रहमान का म्यूज़िकल एल्बम ‘तेरे इश्क में’ इन दिनों लगातार ट्रेंड कर रहा है और ट्रेलर को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। धनुष और कृति सेनन की नई जोड़ी को लेकर फैन्स बेहद रोमांचित हैं और रिलीज़ से पहले ही उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म की बड़ी USP बनकर उभर रही है। इसी चर्चा के बीच कृति सेनन ने धनुष के साथ काम के अपने अनुभव पर खुलकर बात की।

ये भी पढ़े

सात जन्मों की कसम और साथ में सात फेरे लेने वाली दुल्हन सात मिनट में ही छूमंतर, खबर पाकर दुल्हा बेहोश बाराती दंग

धनुष के साथ काम पर कृति का अनुभव

धनुष संग पहली बार काम को लेकर कृति ने कहा, धनुष एक शानदार अभिनेता हैं। मैं हमेशा से उनके टैलेंट और उनके क्राफ्ट की प्रशंसक रही हूं। अपने किरदारों पर उनकी पकड़ बेहद मजबूत है। उन्होंने न सिर्फ अभिनय किया है बल्कि कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है, इसलिए वह सीन के क्रिएशन और स्क्रीन पर उसकी प्रस्तुति को बहुत गहराई से समझते हैं। वो अपने किरदार में कई लेयर जोड़ते हैं, इसलिए उनके साथ काम करने के लिए मैं बहुत उत्साहित थी। मुझे पता था कि वो ऐसे को-एक्टर हैं जिनके साथ रिएक्ट करते हुए मैं अपनी एक्टिंग को और बेहतर कर पाऊंगी, और बिल्कुल ऐसा ही हुआ।

ये भी पढ़े

बस्ती-नई नवेली दुल्हन का दुस्साहस: निकाह के हफ्ता भर गुजरते ही रूखसाना बनी हत्यारिन

ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर बोलीं कृति

वे आगे कहती हैं, फिल्म में कई गहरे और लंबे सीन हैं, जो तभी असरदार बनते हैं जब दोनों कलाकार एक-दूसरे से ऊर्जा लेकर प्रदर्शन करें। धनुष बहुत सहयोगी और सपोर्टिव को-एक्टर हैं। हमने मिलकर कई सुंदर और जादुई पलों को जन्म दिया, और कई बार सीन खत्म होने के बाद हम एक-दूसरे को देखकर कहते, ‘ये वाला सच में बहुत अच्छा था।  उनके साथ काम करना बेहद सुखद अनुभव रहा और उम्मीद है भविष्य में हम और भी प्रोजेक्ट साथ करेंगे।

ये भी पढ़े

खुशबू के कथक और मिश्र की थाप ने खूब जमाया रंग

फिल्म की टीम और रिलीज़

फिल्म का निर्माण आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने किया है, जबकि भूषण कुमार और कृष्ण कुमार सह-निर्माता हैं। इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और कहानी हिमांशु शर्मा तथा नीरज यादव ने लिखी है। ए.आर. रहमान के संगीत और इरशाद कामिल के बोलों से सजी यह फिल्म धनुष और कृति सेनन की मुख्य भूमिकाओं में 28 नवंबर 2025 को हिन्दी और तमिल में दुनियाभर में रिलीज़ होगी। (हिन्दुस्थान समाचार)

Entertainment Purvanchal

देवरिया में भोजपुरी के संस्कृति पर्व 2025 की भव्य शुरुआत

भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपरा की संवाहक है भोजपुरी : मनोज तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह बहुत अच्छी लगती है भोजपुरी भोजपुरी की प्राचीनता और वैश्विकता अद्भुत और प्रामाणिक : अजीत दुबे भोजपुरी के संरक्षण के लिए केंद्र और राज्य गंभीर हों : सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी लोक की विरासत और संवेदना की […]

Read More
Entertainment

चमकीला’ के बाद फिर साथ आए दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज अली

फिल्म अमर सिंह चमकीला की बड़ी सफलता के बाद अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ एक बार फिर निर्देशक इम्तियाज अली के साथ काम करते नजर आए हैं। इस खबर की पुष्टि खुद दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करके की है। पोस्ट सामने आते ही फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है। दिलजीत दोसांझ […]

Read More
Entertainment

देश के कोने-कोने से जुट रहे साहित्यकार, रंगकर्मी और विविध क्षेत्रों के कलाकार

देवरिया में संस्कृति पर्व : 26 की तैयारियाँ पूरी आज से भोजपुरी के दिग्गजों का जमावड़ा लोकप्रिय भोजपुरी गायक सांसद मनोज तिवारी मृदुल होंगे समारोह के मुख्य अतिथि कल्पना पटवारी, भरत शर्मा व्यास, मदन राय, शिल्पी राज और आलोक कुमार देंगे प्रस्तुति विशेष संवाददाता देवरिया। विश्व भोजपुरी सम्मेलन की उत्तर प्रदेश इकाई के तत्वावधान में […]

Read More