नया लुक ब्यूरो
मसूरी । मसूरी में शनिवार दोपहर उस वक्त लोगों की धड़कनें तेज हो गईं, जब गन हिल रोपवे की ट्रॉली हवा में अचानक रुक गई। ट्रॉली में दो पर्यटक फंस गए, जिनमें से एक बेहोश हो गया। राहगीर और पर्यटक इसे वास्तविक हादसा समझकर घबरा गए और माल रोड पर भीड़ जमा हो गई। कुछ ही मिनटों में सायरन बजने लगे और ITBP, SDRF, फायर सर्विस, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तेजी से मौके पर दौड़ पड़ीं। बाद में पता चला कि यह सब बिना किसी पूर्व सूचना की गई अचानक मॉकड्रिल थी, ताकि असली आपदा में टीमों की प्रतिक्रिया और क्षमता का आकलन हो सके।
रेस्क्यू टीमों ने रस्सों के सहारे हवा में झूलती ट्रॉली तक पहुंचकर पहले बेहोश पर्यटक को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। इसके बाद दूसरे पर्यटक को भी नीचे उतारा गया। एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि ड्रिल पूरी तरह सफल रही। हालांकि, रिस्पॉन्स टाइम में और सुधार की जरूरत है। ड्रिल के दौरान रोपवे की तकनीकी स्थिति, स्टाफ की ट्रेनिंग और सिस्टम की तैयारियों को भी परखा गया। SDRF और ITB के अधिकारियों ने कहा कि देश के कई राज्यों में हुए रोपवे हादसों से सीखते हुए ऐसे अभ्यास जरूरी हैं, ताकि लोगों को भरोसा रहे कि संकट की घड़ी में बचाव टीमें हर पल तैयार हैं।
