बंदियों की अश्रुपूर्ण विदाई देख भावुक हुए अधीक्षक मिजाजी लाल

  • पिछले एक सप्ताह से शाहजहांपुर में जगह जगह हुआ विदाई एवं सम्मान समारोह
  • महिला एवं पुरुष बंदियों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं,
  • न्यायिक एवं जिले के अधिकारियों ने भी भावभीनी विदाई

लखनऊ। शाहजहांपुर जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल का सेवानिवृत्ति पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कारागार के सभी अधिकारी अस्पताल स्टाफ कर्मचारी एवं समस्त महिला एवं पुरुष बंदी कारागार में मिजाजी लाल की ही प्रयासों से बनाए गए बहुद्देशीय हाल में एकत्रित हुए। इसके पूर्व कारागार में ही अनेक अनेक संगठनों के पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा अधिकारी भी आधार कर उनके कार्यालय में बधाई देते नजर आए। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता राजू बग्गा, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारी एवं अन्य अनेक ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोग शामिल थे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के पूरे 34 वर्ष के सेवाकाल में किए गए कार्यों की सराहना की गई। हर जेल की तैनाती में उनके द्वारा सराहनीय कार्य किया गया और वह हर जिले में कर्मचारी बंदी एवं आमजन के प्रिय रहे। इसी तरह का कार्य उन्होंने शाहजहांपुर जेल में भी किया। सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने उनका मलयार पढ़कर एवं विभिन्न गिफ्ट प्रदान कर स्वागत किया। समस्त ब्राह्मण भावुकता से परिपूर्ण था। अधिकारियों कर्मचारियों एवं बंदियों के द्वारा उन्हें अश्रु पूर्ण विदाई दी। सभी बंदियों का रो-रोकर बुरा हाल था। मिजाजी लाल ने भी सभी गले लगाकर ढांढस बंधाया। जेल के सामने पंचर जोड़ने वाले बल्ली भी बहुत परेशान थे, जिन्हें मिजाजी लाल ने गले लगा कर आश्वासन दिया कि आपका अकाउंट नंबर मैंने ले लिया है और उसे चालू भी कर लिया है आप परेशान ना हो जब-जब आपको आवश्यकता हो मैं आपके खाते में पैसे जमा कर दिया करूंगा और उनके द्वारा₹1000 एवं मांगने पर एक कंबल मंगा कर दिया।

उनके रिटायरमेंट के अवसर पर बधाई देने वालों का एवं अपने अपने स्कूल , प्रतिष्ठान, होटल, आवास आदि पिछले 10 दिन से तांता लग रहा, मेरे लिए सबसे शुकून एवं गौरवपूर्ण पल ये थे कि जिला जज, अन्य सभी जनपदीय न्यायिक अधिकारी, पुलिस अधीक्षक,नगर निगम के नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, औद्योगिक एवं व्यावसायिक संस्थानों, समाज सेवी संस्थाओं,आदि ने भी अभूतपूर्व योगदान के लिए बधाई दी एवं शुभकामनाएं दीं। जिसमें शाहजहांपुर नगर निगम के नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा,आईएएस, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह, विधान परिषद सदस्य सुधीर कुमार गुप्ता , भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, बीजेपी महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता एवं महानगर एवं जनपद के अनेक अनेक उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे सभी के द्वारा शाहजहांपुर में मिजाजी लाल के कार्यकाल को अभूत पूर्व एवं यादगार बताया।

Crime News Raj Dharm UP

सख्ती: कोडीन के इस्तेमाल को लेकर यूपी के 28 जिलों की 128 फर्मों पर मुकदमा दर्ज

सूबे के मुख्यमंत्री के निर्देश पर औषधि प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी, लाखों की अवैध दवाएं जब्त आधा दर्जन से अधिक तस्कर गिरफ्तार, अवैध दवाओं की आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर जारी हुआ व्हाट्सएप नंबर ए अहमद सौदागर लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को नशे की आगोश में धकेलने वाले अवैध नशे के […]

Read More
homeslider Raj Dharm UP

सख्ती: कोडीन के इस्तेमाल को लेकर यूपी के 28 जिलों की 128 फर्मों पर मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री के निर्देश पर औषधि प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी, लाखों की अवैध दवाएं जब्त आधा दर्जन से अधिक तस्कर गिरफ्तार, अब तक 128 एफआईआर दर्ज  अवैध दवाओं की आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर जारी हुआ व्हाट्सएप नंबर ए अहमद सौदागर लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को नशे की आगोश में धकेलने वाले […]

Read More
homeslider Raj Dharm UP

अखिलेश का चुनाव आयोग पर सीधा हमला

“पीडीए वोटरों के नाम काटने की साजिश, SIR तुरंत रोको, नहीं तो सड़क पर उतरेंगे!” लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला। X पोस्ट और प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने आरोप लगाया कि […]

Read More