- राहत आयुक्त भानु गोस्वामी बने मेरठ के मंडलायुक्त, रवीश गुप्ता MD पश्चिमांचल
- अयोध्या के नगर आयुक्त पाण्डेय को मिला DM का प्रभार, कई जिलाधिकारी बदले
नया लुक ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस सरपट भागी। इस एक्सप्रेस में कुल 46 अफसर सवार थे, जिसमें मयूर माहेश्वरी, संजय कुमार, अटल राय, हृषिकेश भास्कर यशोद और बालकृष्ण त्रिपाठी जैसे बड़े अफसर शामिल हैं। इस सूची में तीन कमिश्नर भी शामिल हैं। सहारनपुर के नए DM डॉ रूपेश होंगे।
ये भी पढ़े
चार बच्चों के बाप का पांच बच्चों की मां से अफेयर, पत्नी ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
वहीं मेरठ के नए मंडलायुक्त के पद पर 2009 बैच के भानुचंद्र गोस्वामी को भेजा गया है। साथ ही मत्स्य विभाग के DG राजेश प्रकाश को सहारनपुर के कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताते चले कि मीरजापुर के कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी अगले महीने रिटायर हो रहे हैं। वहीं सहारनपुर के कमिश्नर अटल राय को गृह विभाग में भेज दिया गया। जबकि मेरठ के मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद को नया राहत आयुक्त बनाया गया है। इस सूची में DM बस्ती रवीश गुप्ता भी शामिल हैं। इन्हें पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
देखें किसे कहां कहां मिली पोस्टिंग

