न बेवफ़ाई की सजा दी, न डांटा न फटकारा बल्कि बॉयफ्रेंड पर कर दिया एक करोड़ के हर्जाने का मुकदमा
लखनऊ। एक शक्श ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड पर अनोखा मुकदमा दर्ज कराया है। उसने न पत्नी को बेवफाई के डांटा न उसके बॉयफ्रेंड को मारा पीटा। सीधा कोर्ट गया और उसके खिलाफ एक करोड़ के हर्जाने का मुकदमा दर्ज कर दिया। खबरों के मुताबिक ताइवान की एक महिला अपने बॉस से इश्क लड़ाती थी। वो हफ्ते हफ्ते भर उसके साथ होटल में जाकर जमकर गुलछर्रे उड़ाती थी। उसका बॉस भी उसके हुस्न का दीवाना था और जमकर उसका रसपान करता था। एक दिन महिला के पति को इस बात की खबर लग गई। उसने अपने पत्नी को न डांटा न फटकारा। न ही उसके बॉयफ्रेंड यानी बॉस को कुछ कहा। उसने सीधे उसके खिलाफ एक करोड़ के हर्जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया।
ये भी पढ़े
इश्क या पागलपन: INSTAGRAM पर प्यार का चढ़ा अजीब नशा और उठा लिया खतरनाक कदम
ताइवान के एक शख्स ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड पर केस कर दिया और अब उससे एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की है। शख्स को जब पता चला कि उसकी पत्नी का अफेयर किसी और के साथ चल रहा है तो वो भड़क गया और फिर उस पर केस कर दिया। मदरशिप की एक रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने भावनात्मक परेशानी और वैवाहिक अधिकारों के उल्लंघन के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। नाम के शख्स की शादी 2006 में नाम की एक महिला से हुई थी।
शादी के बाद 15 साल तक ठीक-ठाक रहा संबंध
15 साल से ज़्यादा समय तक, दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक रहा। 2022 तक दोनों एक साथ थे। इसके बाद जब जी का एक सहकर्मी के साथ अफेयर शुरू हो गया। इस शख्स का नाम योंग काल्पनिक नाम था। योंग ने जी के ही स्कूल में काम किया था, लेकिन वह ज़्यादा वरिष्ठ पद पर था।
पत्नी अपने सहकर्मी से शुरू हुआ अफेयर
मिली जानकारी के अनुसार योंग उस स्कूल में लेखा निदेशक थे जहां जी शिक्षक के रूप में काम करती थीं। जी और उसके प्रेमी योंग ने 2022 में एक दूसरे के करीब आ गए। बताया गया है कि अक्सर एक साथ होटलों में जाते थे व घंटों फोन पर रोमांटिक बातें और चैट करते थे।
ये भी पढ़े
प्रेमी युगल ने उठाया ऐसा कदम कि सन्न रह गए परिजन, जानें कहां का है मामला
पति ने पत्नी के बॉयफ्रेंड पर किया केस
बताया गया है कि नवंबर 2023 में, पति वेई को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच कुछ आपत्तिजनक टेक्स्ट मैसेज मिले। इसके बाद वेई ने पत्नी के प्रेमी पर मुकदमा करने का फैसला किया और 800,000 युआन (99.7 लाख रुपये) हर्जाने की मांग की।
जज ने प्रेमी को बताया दोषी
मुकदमे के दौरान जज ने कहा कि प्रेम संबंध का पता चलने से पहले ही भावनात्मक परेशानी के लक्षण दिखाये थे। इस बीच, योंग ने दावा किया कि उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि जी शादीशुदा है।
ये भी पढ़े
सुनकर दहल जाएगा दिल: भारी ख़ौफ़ में शौहर , रात में बीवी बन जाती है नागिन
37 लाख रुपये देना होगा मुआवजा
फिर भी, अदालत ने फैसला सुनाया कि योंग ने जानबूझकर वेई और जी की शादी में हस्तक्षेप किया था। इससे वेई के वैवाहिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ। जज ने यह भी पाया कि योंग की कमाई वेई से काफी ज़्यादा थी अंत उसे 3,00,000 युआन करीब 37 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया।
