नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट भले ही इस समय अपने सबसे निचले स्तर पर हो लेकिन गौतम गंभीर का मानना है कि मौजूदा कैरेबियाई खिलाड़ियों का ‘उद्देश्य’ अगली पीढ़ी को प्रेरित करना है जिसके लिए भारत के मुख्य कोच ने उन्हें फिरोजशाह कोटला में हाल ही में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में दिखाए गए संघर्ष को दोहराने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढ़े
ऐसी अजीब घटना न पढ़ी होगी, न जानी होगी, पति ने उठाया बड़ा कदम…
अहमदाबाद और नयी दिल्ली में तीन निराशाजनक प्रदर्शन (162, 146 और 248 ) के बाद वेस्टइंडीज ने दो मैचों की श्रृंखला की अपनी अंतिम पारी में कुछ धैर्य दिखाया। टीम 390 रन बनाकर पारी की हार से बचने के साथ दूसरे टेस्ट मैच को पांचवें दिन खींचने में सफल रही। (भाषा)
ये भी पढ़े
इश्क या पागलपन: INSTAGRAM पर प्यार का चढ़ा अजीब नशा और उठा लिया खतरनाक कदम
