उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां/महराजगंज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत-नेपाल सीमा से सटे प्रमुख व्यवसायिक कस्बे नौतनवां में बुधवार को भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लेकर राष्ट्र सेवा और सामाजिक एकता का संदेश दिया। पथ संचलन में नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, तथा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने भी हिस्सा लेकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।

स्थानीय नागरिकों में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया, और बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क के किनारे खड़े होकर स्वयंसेवकों का स्वागत की तैयारी में है। पथ संचलन का शुभारंभ नौतनवां इंटर कॉलेज से हुआ, जो हनुमान चौक, अस्पताल चौराहा, गांधी चौक होते हुए पुनः नौतनवां इंटर कॉलेज के प्रांगण में पहुंचा। पूरे मार्ग को भगवा ध्वजों और स्वागत द्वारों से सजाया गया था। फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया किया गया।

इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधन में कहा कि यह शताब्दी वर्ष सिर्फ उत्सव का अवसर नहीं, बल्कि देश को एक सूत्र में बांधने और युवाओं में राष्ट्र निर्माण की भावना जागृत करने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ता समाज में सेवा, सद्भाव और और संस्कारों को मजबूत करने का कार्य करते हैं।

