- इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर
- पूरा कलंदर क्षेत्र के भदरसा गांव में हुई घटना
- धमाका इतना तेज था कि दहला इलाका, पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर
- पांच लोगों की मौत
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। दीपावली करीब आते ही पटाखा कारखानों में विस्फोट होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते दिनों राजधानी लखनऊ और यूपी के अन्य जिलों में हुई घटना का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र स्थित भदरसा गांव के एक मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार को एक के बाद एक कई धमाके हुए। विस्फोट इतना तीव्र था कि इसकी गूंज दूर तलक पहुंच गई, जिससे पूरा इलाका दहल उठा। मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया।
ये भी पढ़े
आसपास के मकानों की दीवारें दरक गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पांच लोगों के चिथड़े उड़ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। इस धमाके की चपेट आकर कई लोगों को घायल होने की खबर है। पुलिस के आलाधिकारी दमकल कर्मियों के साथ बचाव कार्य में जुट गए हैं। खबर लिखे जाने तक नाम नहीं मिल सका था।
ये भी पढ़े
…अब पति भी प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाते हुए धराया, पत्नी ने उठाया यह कदम
