- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की टिप्पणी
- कहा झूठ पर काम करता है भारत का मीडिया
आशीष द्विवेदी
एशिया कप ख़त्म हो चुका है पर टूर्नामेंट से जुड़े विवाद अभी तक जारी हैं। ACC (Asian Cricket Council”) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने एक बार यह कहकर विवाद को हवा दे दी है कि भारत को एशिया कप की ट्रॉफी तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक टीम इंडिया इसे ख़ुद उनसे नहीं लेती। नक़वी ने लिखा, “ACC अध्यक्ष के रूप में मैं उसी दिन ट्रॉफी सौंपने के लिए तैयार था और मैं अब भी तैयार हूँ. अगर वे वास्तव में इसे चाहते हैं, तो वे एसीसी Office आकर मुझसे इसे ले सकते हैं।

नक़वी का यह बयान दुबई में हुई ACC की बैठक के बाद आया है। इस बैठक की अध्यक्षता नक़वी ने की थी और BCCI की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया था। बैठक में इस पर कोई समाधान नहीं निकला कि सूर्यकुमार यादव की टीम को ट्रॉफी और विजेता पदक दिए जाएंगे या नहीं ? इसके बाद भारतीय मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स आईं थी जिनमें दावा किया गया था कि PCB के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने 28 सितंबर को एशिया कप फ़ाइनल के बाद हुए बवाल के लिए BCCI से माफ़ी मांग ली है। बुधवार को मोहसिन नक़वी ने इन सभी ख़बरों का खंडन कर दिया था। नक़वी ने ऐसी ख़बरों का खंडन करते हुए कहा, “ये मनगढ़ंत बातें हैं और कुछ नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि ये सब बल्कि सस्ता प्रचार हैं, जिसका मकसद लोगों को गुमराह करना है। दुर्भाग्य से, भारत क्रिकेट जैसे खेल में भी सियासत कर रहा है और खेल भावना को नुक़सान पहुंचा रहा है।

PCB के चेयरमैन और पाकिस्तान के गृह मंत्री नकवी ने एक्स पर लिखा, “भारतीय मीडिया तथ्यों पर नहीं, बल्कि झूठ पर काम करता है। मैं यह स्पष्ट कर दूं कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैंने कभी BCCI माफ़ी नहीं मांगी है और न ही कभी मांगूंगा। ” बताते चलें कि पिछले रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप फ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया था। इसके बाद आख़िर में स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई थी जब सूर्य कुमार यादव की कप्तनी में खेल रही टीम इंडिया ने अवार्ड सेरेमनी में एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। ACC (Asian Cricket Council”) का प्रमुख होने के नाते पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी को विजेता टीम को ट्रॉफी देनी थी। इसके बाद BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि हमने तय किया है कि हम ACC (Asian Cricket Council”) चेयरमैन से ट्रॉफी नहीं लेंगे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वे मेडल्स और ट्रॉफी भी अपने साथ ले जाएं। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और हम उम्मीद करते हैं कि ट्रॉफी और मेडल्स जितनी जल्दी संभव हो भारत को लौटाए जाएंगे।
ये भी पढ़े
तमिलनाडु में बड़ी घटनाः एक्टर के कार्यक्रम में भगदड़ 31 से ज्यादा की मौत
