- नशे की हालत में भाई से हुई थी तकरार
- भाई पुलिस हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक मजदूर की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस संदेह के आधार पर मृतक के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से जानकारी की गई तो पता चला कि दोनों भाई मंगलवार की नशे में चूर होकर आपस में लड़-झगड़ कर रहे थे।
ये भी पढ़े
DIG के शिथिल नियंत्रण से स्थानांतरित नहीं हो पा रहे सिद्धदोष बंदी!
आशियाना क्षेत्र के रजनी खंड शारदा नगर निवासी 33 वर्षीय अश्वनी सोनी व उसका भाई गौरव सोनी सरोजनीनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर एक गुटखा पान मसाला कंपनी मजदूरी करते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों भाई भाईयों की अभी शादी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह मंगलवार रात शराब पीने के बाद दोनों भाई आपस में लड़-झगड़ रहे थे कि इसी दौरान अश्वनी सोनी को गिरने से या फिर लाठी-डंडों से चोट लगने से घायल हो गया। भाई को ख़ून से लथपथ देख गौरव अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर गौरव सोनी से पूछताछ शुरू की तो उसकी कई बातें विरोधाभास दिखी। इस पर पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर और गहनता से पूछताछ शुरू की।
ये भी पढ़े
माफिया मुन्ना बजरंगी से लेकर कई लोगों की हत्या और कईयो कैदियों पर हुए जानलेवा हमला
नशे की हालत में दोनों भाईयो में हुआ था झगड़ा और मारपीट
मंगलवार रात करीब 11 बजे अश्वनी सोनी को उसका भाई गौरव खून से लथपथ हालत में लेकर सीएचसी सरोजनीनगर पहुंचा। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि मंगलवार रात दोनों भाईयों ने शराब पी थी और इसी दौरान उनका झगड़ा हो गया था। मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान पाए गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि लड़ाई के दौरान किसी भारी वस्तु से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।
