- पुलिस का दावा युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी
- छानबीन कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल से गिरकर रविवार सुबह एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। अपार्टमेंट के नीचे तड़पता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़े
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के ओमेक्स अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल पर कमरा नंबर 902 में 28 वर्षीय अनुराग गुप्ता अपने माता-पिता व भाई के साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक जांच-पड़ताल के बाद घरवालों ने बताया कि अनुराग गुप्ता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है और काफी दिनों से वाराणसी जिले में एक डॉक्टर के यहां से इलाज चल रहा था। घरवालों ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल से गिर गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़े
लव जिहाद का नया दांव, अब शादी-शुदा महिलाओं को फांस रहे मुसलमान, यह खबर पढ़कर रह जाएंगे दंग
