- जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे रही पुलिस फोर्स
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर आज यानी जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के तकरीबन सभी जामा मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान पुलिस की पैनी नजर हर एक शख्स पर रही। आई लव मुहम्मद को लेकर बढ़ती नाराजगी को देखते हुए पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सही जिलों के कमिश्नर एवं कप्तानों को हर जामा मस्जिदों के सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस अफसरों के आदेशों का पालन करते हुए जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने में कामयाब रही। वहीं राजधानी लखनऊ के अलावा यूपी के सभी जिलों की पुलिस सुरक्षा को लेकर रूट मार्च व फ्लैग मार्च किया।

बताते चलें कि बीते दिनों बारावफात के जुलूस के दौरान जनपद कानपुर में झंडों और बैनरों पर लिखे आई लव मुहम्मद को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था। इस मामले में तोड़फोड़ के आरोप में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि यह मामला कानपुर ही नहीं बल्कि राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों तक फ़ैल गया था। दोबारा किसी तरह का कोई विवाद हो इसके लिए डीजीपी राजीव कृष्ण ने जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी जिलों की जामा मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने भी राजधानी लखनऊ के टीले वाली मस्जिद के अलावा सभी थानों क्षेत्रों में जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद आज यानी जुमे की नमाज के दौरान सभी जामा मस्जिदों के बाहर सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
ये भी पढ़े
ग़ज़ब! ऑपरेशन के बाद डॉक्टर की खुली रह गई आँखें, पेट से निकला इतना टूथब्रश और चम्मच
ये भी पढ़े
ऐसे बढ़ाएं अपना सेक्स पॉवर, पार्टनर हो जाएगी खुस, थककर हो जाएगी चूर
