कन्नौज । कन्नौज कोर्ट रूम में एक इंस्पेक्टर को हार्ट अटैक आ गया। केस की पैरवी के दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और वह वहीं पर गिर पड़े। साथी पुलिस कर्मियों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से हालत गंभीर होने पर कानपुर के कार्डियोलॉजी विभाग में रेफर कर दिया गया है। सदर कोतवाली के सेकेंड इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह आज कोर्ट में पैरवी के लिए गए थे। सीजेएम श्रद्धा भारतीय की कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी।
इसी दौरान अचानक शैलेन्द्र सिंह को चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़े। उनके गिरते ही कोर्ट रूम में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत एंबुलेंस बुलाकर साथी पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के कार्डियोलॉजी विभाग में रेफर कर दिया। अस्पताल के सीएमएस के अनुसार, इंस्पेक्टर की यह स्थिति अत्यधिक थकान और तनाव के कारण उत्पन्न हुई है। फिलहाल उनका इलाज जारी है।
मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले
इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह सदर कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। वह किसी मुकदमे की पैरवी के लिए शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट गए हुए थे। यहां सुनवाई के दौरान उन्हें घबराहट महसूस हुई और अचानक से वह जमीन पर गिर गए। तत्काल सीजेएम श्रद्धा भारतीय ने एम्बुलेंस बुलवाकर उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। CMS डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि शैलेन्द्र सिंह नाम के एक इंस्पेक्टर को अस्पताल लाया गया। वो कोर्ट रूम में घबराहट की वजह से अचेत हो गए थे। हमारे फिजीशियन ने उन्हें देखा और ईसीजी किया। उनमें स्ट्रेस के फीचर्स मिले। जिस कारण प्राइमरी मैनेजमेंट करके उन्हें कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया गया है। (BNE)
