- माल थाना क्षेत्र रघुनाथ पुर गांव में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। चोरी के आरोप में फरार चल रहे माल थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथ पुर गांव निवासी विशाल को पकड़ने गए दरोगा प्रिंस बालियान को बेखौफ विशाल और उसके घर वाले उनपर कहर बनकर टूट पड़े। हमलावरों ने दरोगा को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दरोगा पर हमला होने की सूचना मिलते ही मौके पर जब-तक पुलिस पहुंचती कि इससे पहले हमलावर मौके से भाग निकले। पुलिस विशाल सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। माल थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथ पुर गांव निवासी विशाल चोरी के आरोप में काफी दिनों से फरार चल रहा था। उसकी गर्दन दबोचने के लिए दरोगा प्रिंस बालियान को लगाया गया।
बताया जा रहा है कि दरोगा उसे अकेले ही पकड़ने के लिए निकल पड़े। बताया जा रहा है कि जैसे ही दरोगा प्रिंस बालियान उसके घर की दहलीज पर कदम रखा कि भनक लगते ही वांछित चल रहा विशाल और उसके घर वाले लाठी-डंडों से लैस होकर दरोगा के ऊपर कहर बनकर टूट पड़े।
वह कुछ समझ पाते कि हमलावरों ने दरोगा को पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। बताया जा रहा है कि गांव वालों की मदद से वह किसी तरह निकले और इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती कि इससे पहले हमलावर घर छोड़कर भाग निकले। पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोज में पुलिस की टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
