लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से फेसबुक पर पनपी एक प्रेम कहानी का हैरान करने वाला अंत सामने आया है। तिर्वा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की दोस्ती इंदरगढ़ क्षेत्र के कनकपुर गांव निवासी कृष्णा नायक नामक युवक से फेसबुक के जरिए हुई। दोनों की ऑनलाइन बातचीत बढ़ते-बढ़ते गहरी नजदीकियों में बदल गई। कुछ ही महीनों में यह रिश्ता इतना मजबूत हुआ कि युवती ने अपने परिवार को छोड़कर प्रेमी के साथ जाने का फैसला कर लिया।
मंदिर में हुई शादी और साथ गुजारे महीने
प्रेमी कृष्णा नायक ने युवती को कानपुर बुलाया और वहीं के एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी की तरह करीब पांच महीने तक साथ रहे। इस दौरान युवती को विश्वास था कि उसने अपनी जिंदगी का सही साथी चुन लिया है।
स्टेशन पर छोड़कर फरार हुआ पति
बताया गया है कि कहानी ने अचानक मोड़ लिया। युवती ने बताया कि एक दिन उसका पति उसे स्टेशन लेकर आया और वहीं छोड़कर अचानक फरार हो गया। कहां कि युवती ने पति को ढूंढने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस सदमे में युवती अकेली रह गई और मदद के लिए दर-दर की ठोकरें खाने लगी।
ये भी पढ़े
‘पापा-चाचा हैं कातिल चोर नहीं’… आठ साल की बच्ची की गवाही से चाची की हत्या का खुला राज!
ससुराल पहुंचने पर हुआ दुर्व्यवहार
पति की तलाश में युवती अपने ससुराल पहुंची, लेकिन वहां भी उसे स्वीकार करने के बजाय मारपीट कर भगा दिया गया। ससुरालवालों ने साफ कहा कि वह यहां न रहे। मजबूर युवती अपने मायके पहुंची, लेकिन वहां भी माता-पिता ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया।
मायके ने भी किया पराया
अपने परिवार के पास पहुंची युवती ने उम्मीद जताई थी कि मां-बाप उसका साथ देंगे। लेकिन मायकेवालों ने भी उसे यह कहते हुए दरवाजे से लौटा दिया कि उन्होंने पहले ही इस शादी का विरोध किया था। रिश्तेदारों से भी उसे सहारा नहीं मिला।
दर-दर भटक रही है पीड़िता
युवती का कहना है कि उसके पास अब न तो रहने का ठिकाना है और न ही खाने का इंतजाम। वह कभी मंदिरों में, कभी रिश्तेदारों के घर, तो कभी अधिकारियों के दरवाजे पर मदद की गुहार लगा रही है। वह कहती है कि उसे अपने पति से मिलवा दिया जाए, यही उसकी एकमात्र ख्वाहिश है।
परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
युवती ने अपने परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसके परिवार वाले शादी से खुश नहीं थे और संभव है कि उन्होंने ही उसके पति को गायब करवा दिया हो। इन आरोपों ने पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है।
ये भी पढ़े
शादी हुई नहीं, सुहागरात की बात चल रही… CM फेस पर रोहिणी आचार्य का बेतुका बयान
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती जब भी पुलिस के पास जाती है, तो उसे टाल दिया जाता है। पुलिस मदद करने के बजाय उसे डांटकर भगा देती है। ऐसे में युवती अब पुलिस और प्रशासन से न्याय की भीख मांग रही है।
पीड़िता की फरियाद
आंखों में आंसू और चेहरे पर थकान लिए युवती लगातार भटक रही है। उसका कहना है कि उसे कोई पैसा, कोई संपत्ति नहीं चाहिए, बस उसका पति मिल जाए।
सोशल मीडिया की दोस्ती का कड़वा सच
यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर पनपने वाले रिश्तों की हकीकत सामने लाता है। फेसबुक जैसी प्लेटफॉर्म पर बनी दोस्ती कभी-कभी जीवनभर का साथ बन जाती है, तो कभी ऐसी घटनाओं में बदलकर जिंदगी को बर्बाद कर देती है।
