फेसबुक पर हुआ प्यार… मंदिर में लव मैरिज और फिर धोखा!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से फेसबुक पर पनपी एक प्रेम कहानी का हैरान करने वाला अंत सामने आया है। तिर्वा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की दोस्ती इंदरगढ़ क्षेत्र के कनकपुर गांव निवासी कृष्णा नायक नामक युवक से फेसबुक के जरिए हुई। दोनों की ऑनलाइन बातचीत बढ़ते-बढ़ते गहरी नजदीकियों में बदल गई। कुछ ही महीनों में यह रिश्ता इतना मजबूत हुआ कि युवती ने अपने परिवार को छोड़कर प्रेमी के साथ जाने का फैसला कर लिया।

मंदिर में हुई शादी और साथ गुजारे महीने

प्रेमी कृष्णा नायक ने युवती को कानपुर बुलाया और वहीं के एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी की तरह करीब पांच महीने तक साथ रहे। इस दौरान युवती को विश्वास था कि उसने अपनी जिंदगी का सही साथी चुन लिया है।

स्टेशन पर छोड़कर फरार हुआ पति

बताया गया है कि कहानी ने अचानक मोड़ लिया। युवती ने बताया कि एक दिन उसका पति उसे स्टेशन लेकर आया और वहीं छोड़कर अचानक फरार हो गया। कहां कि युवती ने पति को ढूंढने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस सदमे में युवती अकेली रह गई और मदद के लिए दर-दर की ठोकरें खाने लगी।

ये भी पढ़े

‘पापा-चाचा हैं कातिल  चोर नहीं’… आठ साल की बच्ची की गवाही से चाची की हत्या का खुला राज!

ससुराल पहुंचने पर हुआ दुर्व्यवहार

पति की तलाश में युवती अपने ससुराल पहुंची, लेकिन वहां भी उसे स्वीकार करने के बजाय मारपीट कर भगा दिया गया। ससुरालवालों ने साफ कहा कि वह यहां न रहे। मजबूर युवती अपने मायके पहुंची, लेकिन वहां भी माता-पिता ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया।

मायके ने भी किया पराया

अपने परिवार के पास पहुंची युवती ने उम्मीद जताई थी कि मां-बाप उसका साथ देंगे। लेकिन मायकेवालों ने भी उसे यह कहते हुए दरवाजे से लौटा दिया कि उन्होंने पहले ही इस शादी का विरोध किया था। रिश्तेदारों से भी उसे सहारा नहीं मिला।

दर-दर भटक रही है पीड़िता

युवती का कहना है कि उसके पास अब न तो रहने का ठिकाना है और न ही खाने का इंतजाम। वह कभी मंदिरों में, कभी रिश्तेदारों के घर, तो कभी अधिकारियों के दरवाजे पर मदद की गुहार लगा रही है। वह कहती है कि उसे अपने पति से मिलवा दिया जाए, यही उसकी एकमात्र ख्वाहिश है।

परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

युवती ने अपने परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसके परिवार वाले शादी से खुश नहीं थे और संभव है कि उन्होंने ही उसके पति को गायब करवा दिया हो। इन आरोपों ने पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है।

ये भी पढ़े

शादी हुई नहीं, सुहागरात की बात चल रही… CM फेस पर रोहिणी आचार्य का बेतुका बयान

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती जब भी पुलिस के पास जाती है, तो उसे टाल दिया जाता है। पुलिस मदद करने के बजाय उसे डांटकर भगा देती है। ऐसे में युवती अब पुलिस और प्रशासन से न्याय की भीख मांग रही है।

पीड़िता की फरियाद

आंखों में आंसू और चेहरे पर थकान लिए युवती लगातार भटक रही है। उसका कहना है कि उसे कोई पैसा, कोई संपत्ति नहीं चाहिए, बस उसका पति मिल जाए।

सोशल मीडिया की दोस्ती का कड़वा सच
यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर पनपने वाले रिश्तों की हकीकत सामने लाता है। फेसबुक जैसी प्लेटफॉर्म पर बनी दोस्ती कभी-कभी जीवनभर का साथ बन जाती है, तो कभी ऐसी घटनाओं में बदलकर जिंदगी को बर्बाद कर देती है।

Uttar Pradesh

वोटर वेरिफिकेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित

उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां महराजगंज!12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर) विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके फल स्वरूप कई बीएलओ अपने बूथ के मतदाताओं का शत्-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरकर पूर्व निर्धारित 04 दिसम्बर को निर्वाचन आयोग की साइट पर […]

Read More
Crime News homeslider Uttar Pradesh

कफ सिरप मामला: पांच राज्यों तक बढ़ा जांच का दायरा

ईडी ने FSDA से मांगा कार्रवाई का ब्योरा; 118 पर FIR! लखनऊ में नशीले कफ सिरप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। ईडी यूपी के साथ मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और झारखंड तक फैले इस सिंडीकेट की जांच करेगा। इसके लिए ईडी ने खाद्य सुरक्षा एवं […]

Read More
Uttar Pradesh

गाजियाबाद में 410 करोड़ का फर्जी इनवॉइस रैकेट ध्वस्त

वकील विनय सिंह अकेले चला रहा था 40 फर्मों का नेटवर्क, 73 करोड़ का ITC लूटा गाजियाबाद । सीजीएसटी गाजियाबाद आयुक्तालय की एंटी-इवेजन टीम ने 410 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी इनवॉइस रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस संगठित धोखाधड़ी में 73.70 करोड़ रुपये का अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लिया गया। हैरानी की बात […]

Read More