दिवाकर हत्याकांड: मुख्य हत्यारोपी आकाश को असलहा मुहैया कराने वाला इनामी सत्यप्रकाश गिरफ्तार

  • इससे पहले आकाश और उसकी महिला मित्र पुष्पा गौतम को पुलिस सलाखों के पीछे भेज चुकी है 
  • सत्यप्रकाश की गिरफ्तारी के लिए अफसरों ने रखा था दस हजार रुपए का इनाम

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। बीती 27 जुलाई 2025 चिनहट क्षेत्र के विकल्प खंड स्थित ईशान इन होटल में काम करने वाले 20 वर्षीय दिवाकर यादव की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में मुख्य हत्यारोपी आकाश तिवारी और उसकी महिला मित्र पुष्पा गौतम को सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा था।

आकाश तिवारी ने पूछताछ में अपना जुर्म इक़बाल करते हुए पुलिस को बताया कि घटना में इस्तेमाल असलहा उसका मित्र सत्यप्रकाश ने दिया था। यह सुनते ही इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा की सर्विलांस की मदद से खोज शुरू की। जब सफलता नहीं मिली तो डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने फरार चल रहे गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित पाली पोस्ट रामापुर भगाही गांव निवासी सत्यप्रकाश उर्फ प्रकाश यादव की गिरफ्तारी के दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा की टीम सर्विलांस टीम की मदद से ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित पाली पोस्ट रामापुर भगाही गांव निवासी सत्यप्रकाश उर्फ प्रकाश यादव पुत्र यदुराम यादव को गिरफ्तार कर लिया।

सनद रहे कि बीती 27 जुलाई 2025 को चिनहट क्षेत्र के विकल्प खंड स्थित ईशान इन होटल में काम करने वाले सुल्तानपुर जिले के जयसिंह पुर बिलारी गांव 20 वर्षीय दिवाकर यादव मामूली कहासुनी के बाद आकाश तिवारी ने अपनी महिला मित्र पुष्पा गौतम की मौजूदगी में गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया था।

इस इस संबंध में चिनहट क्षेत्र स्थित प्रेम बाग कालोनी निवासी देवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर होटल और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला तो उसमें आकाश तिवारी और उसकी महिला मित्र पुष्पा गौतम जाते दिखाई दिया तब इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा की टीम ने आकाश और पुष्पा गौतम को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा, लेकिन आकाश तिवारी को घटना में इस्तेमाल असलहा मुहैया कराने वाला सत्यप्रकाश पुलिस के लिए चुनौती बना था, लेकिन मंगलवार को इंस्पेक्टर चिनहट की टीम ने उसे भी दबोच लिया।

इन्हें मिली अफसरों की शाबाशी

इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक सुशील कुमार पासी, उपनिरीक्षक बिट्टू, हेड कांस्टेबल आनन्द कुमार सिंह व कांस्टेबल विनय कुमार के अलावा सर्विलांस टीम में शामिल उपनिरीक्षक अमरनाथ चौरसिया, हेड कांस्टेबल संदीप पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल अजय यादव, कांस्टेबल शिवानंद खरवार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार व कांस्टेबल तरनजीत सिंह को डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने दी शाबाशी।

Central UP

ठंड में अपनों का साथ: उतरेठिया व्यापार मंडल ने बांटा प्यार और गर्म कपड़ा

विजय श्रीवास्तव लखनऊ। जैसे ही दिसंबर की ठंड ने दस्तक दी, उतरेठिया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को सबसे पहले अपने उन बुजुर्गों की याद आई, जो वृद्धाश्रम में अपनों की उपेक्षा का दर्द लिए जी रहे हैं। मंगलवार को महाबली हनुमान  की कृपा व प्रेरणा से व्यापार मंडल की टीम सरोजनीनगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंची […]

Read More
Central UP

पीड़ित महिलाओं की मददगार बनेंगी महिला पुलिसकर्मी

पीड़ित महिलाओं को अब भटकना नहीं पड़ेगा, घर जाकर महिला पुलिसकर्मी दर्ज करेंगी बयान अदालत के आदेश पर यूपी के DGP  ने जारी किया फरमान ए अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में अब पीड़ित महिलाओं को भटकना नहीं पड़ेगा। अदालत के आदेश पर महिलाओं की पीड़ा को संज्ञान में लेते हुए यूपी के पुलिस महानिदेशक राजीव […]

Read More
Central UP Uttar Pradesh

विकसित यूपी 2047 अभियान के तहत ग्राम्य विकास को लेकर हुआ मंथन

अपर मुख्य सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव की अध्यक्षता में योजना भवन में आयोजित की गई बैठक बैठक में नमामि गंगे, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग ने विकसित यूपी अभियान के तहत रखा रोडमैप लखनऊ। 2047 तक उत्तर प्रदेश कैसे विकसित होगा, इसको लेकर सोमवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग […]

Read More