- पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी
- चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के गणेशपुर रहमान पुर निवासी रोशन यादव बुधवार को घर से कोचिंग सेंटर जाने के लिए निकला।
देर तक घर न पहुंचने पर घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक युवक की फोटो राजधानी लखनऊ के अलावा आसपास के जिलों के थानों में भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि रोशन यादव की खोज में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। वहीं अपने बेटे के गायब होने की सूचना पर घर वाले काफी परेशान हैं। परिजन किसी अनहोनी की आंशका जता रहे हैं। वहीं करीबी रिश्तेदार उसकी सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं।
