गाजीपुर अपडेट सोनम रघुवंशी का गाजीपुर में कराया गया मेडिकल

सोनम से मिलने उसका भाई पहुचा गाजीपुर

भाई ने कहा अगर वह दोषी है तो फांसी मिले

सोनम के पति की शिलांग में हुई थी 17 दिन पहले हत्या

17 दिनों से सोनम का नही चला था कोई पता

कल रात 1 बजे वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर ढाबे पर पहुची थी सोनम

ढाबा संचालक के फोन से परिवार से की थी बात

मध्य प्रदेश पुलिस ने यूपी पुलिस से की थी सहायता की मांग

जिसके बाद पीआरवी ने सोनम को थाबे से हिरासत में लिया था

पूरे हत्या कांड में तीन संदिग्ध हो चुके है गिरफ्तार

राज कुशवाहा विक्की ठाकुर आकाश राजपूत

राज कुशवाहा बिहार का रहने वाला है

वह सोनम रघुवंशी के वहाँ काम करता था

सूत्रों के मुताबिक सोनम और राज में प्रेम प्रसंग चल रहा था

विक्की ठाकुर यूपी के ललितपुर का रहने वाला बताया जा रहा

विक्की और राज के बीच मे कैसे हुआ संपर्क?

आकाश राजपूत यूपी के ललितपुर से विक्की के साथ इंदौर गया था

अब सवाल ये उठता है आकाश और विक्की के बीच क्या संबंध है?

आकाश इंदौर क्या करने क्या था कब गया था?

सोनम अगर सच कह रही है तो गाजीपुर कैसे पहुची?

राज कुशवाहा बिहार का रहने वाला है?

जिस जगह से सोनम को हिरासत में लिया गया

वह जगह बिहार के बॉर्डर से महज 120 किलो मीटर की दूरी है

क्या शिलांग में राजा की हत्या के बाद सोनम बिहार का गई थी?

यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि राज जिसे प्रेमी बताया जा रहा वह बिहार का रहने वाला?

ललितपुर से गाजीपुर की 150 किमी की दूरी है

जहां से विक्की ठाकुर और आकाश आते है

आकाश लोधी भी ललितपुर से है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया

मेघालय पुलिस का दावा की सोनम ने ही हत्या करवाई है

सोनम व राजा के गाइड ने भी हिंदी भाषी 3 लोगो की उपस्थित का दावा घटना से पहले वहां किया था

आखिर 1200 किमी का सफर सोनम ने कैसे तय किया?

अपरहण करने की बात सोनम कर रही है?

1200 किमी के सफर में उन्होंने कही क्यो मदद नही मांगी

किस वाहन से सोनम ने इतना लंबा सफर तय किया

अगर सोनम यह बता सकती है उनका अपरहण किया

फिर यह बात क्यो नही बता रही अपरहण करके उसे गाजीपुर कैसे लाया गया

इन 17 दिनों तक वह कहां कहां रही साथ मे कौन कौन था?

Uttar Pradesh

शाह ने मौर्य को ‘मेरे मित्र’ पुकारा तो छिड़ गई सियासी चर्चा

लखनऊ :में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह ने जहां हजारों युवाओं के जीवन में एक नई शुरुआत की उम्मीद जगाई, वहीं राजनीति के गलियारों में इस कार्यक्रम ने जबरदस्त हलचल भी पैदा कर दी। वजह केवल यह नहीं थी कि राज्य सरकार द्वारा इतनी बड़ी संख्या में पारदर्शी तरीके से नौकरियों का वितरण हुआ, बल्कि […]

Read More
Uttar Pradesh

सृष्टि का स्थाई भाव नहीं है भौतिक विकास की काँचन काया

सृष्टि का स्थाई भाव नहीं है भौतिक विकास की काँचन काया जगत के भौतिक विकास का काँचन स्वरूप कभी भी स्थाई नहीं रहा हैं। आगे भी नहीं रहेगा। कामिनी और कंचन के प्रभाव में जगत की काया तभी तक चमक पाती है जब तक यहां राम तत्व का प्राकट्य गौण रहता है। राम का प्रभाव […]

Read More
Uttar Pradesh

इसे कहते हैं दबंगई: मामूली कहासुनी पर उठा ली बंदूक

कहा छलनी कर दूंगी, चेहरा भी पहचानने में होगी मुश्किल हरदोई जिले में हुई घटना का मामला लखनऊ। एक परिवार कार में गैस भरवाने के लिए सीएनजी पंप पर पहुंचा। कार खड़ी देख पंप कर्मियों ने सुरक्षा के मद्देनजर कहा आप सभी लोग कार से नीचे उतर जाएं। बस इतना सुनते ही कार में सवार […]

Read More