
सोनम से मिलने उसका भाई पहुचा गाजीपुर
भाई ने कहा अगर वह दोषी है तो फांसी मिले
सोनम के पति की शिलांग में हुई थी 17 दिन पहले हत्या
17 दिनों से सोनम का नही चला था कोई पता
कल रात 1 बजे वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर ढाबे पर पहुची थी सोनम
ढाबा संचालक के फोन से परिवार से की थी बात
मध्य प्रदेश पुलिस ने यूपी पुलिस से की थी सहायता की मांग
जिसके बाद पीआरवी ने सोनम को थाबे से हिरासत में लिया था
पूरे हत्या कांड में तीन संदिग्ध हो चुके है गिरफ्तार
राज कुशवाहा विक्की ठाकुर आकाश राजपूत
राज कुशवाहा बिहार का रहने वाला है
वह सोनम रघुवंशी के वहाँ काम करता था
सूत्रों के मुताबिक सोनम और राज में प्रेम प्रसंग चल रहा था
विक्की ठाकुर यूपी के ललितपुर का रहने वाला बताया जा रहा
विक्की और राज के बीच मे कैसे हुआ संपर्क?
आकाश राजपूत यूपी के ललितपुर से विक्की के साथ इंदौर गया था
अब सवाल ये उठता है आकाश और विक्की के बीच क्या संबंध है?
आकाश इंदौर क्या करने क्या था कब गया था?
सोनम अगर सच कह रही है तो गाजीपुर कैसे पहुची?
राज कुशवाहा बिहार का रहने वाला है?
जिस जगह से सोनम को हिरासत में लिया गया
वह जगह बिहार के बॉर्डर से महज 120 किलो मीटर की दूरी है
क्या शिलांग में राजा की हत्या के बाद सोनम बिहार का गई थी?
यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि राज जिसे प्रेमी बताया जा रहा वह बिहार का रहने वाला?
ललितपुर से गाजीपुर की 150 किमी की दूरी है
जहां से विक्की ठाकुर और आकाश आते है
आकाश लोधी भी ललितपुर से है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया
मेघालय पुलिस का दावा की सोनम ने ही हत्या करवाई है
सोनम व राजा के गाइड ने भी हिंदी भाषी 3 लोगो की उपस्थित का दावा घटना से पहले वहां किया था
आखिर 1200 किमी का सफर सोनम ने कैसे तय किया?
अपरहण करने की बात सोनम कर रही है?
1200 किमी के सफर में उन्होंने कही क्यो मदद नही मांगी
किस वाहन से सोनम ने इतना लंबा सफर तय किया
अगर सोनम यह बता सकती है उनका अपरहण किया
फिर यह बात क्यो नही बता रही अपरहण करके उसे गाजीपुर कैसे लाया गया
इन 17 दिनों तक वह कहां कहां रही साथ मे कौन कौन था?