सिगरा स्थित एक नामचीन स्कूल के डीन द्वारा अध्यापिका के साथ की गई शारीरिक शोषण की कोशिश
सिगरा स्थित नगर निगम के पीछे शहर के नामचीन स्कूल में अध्यापिका से स्कूल के डीन द्वारा कई दिनों से नाजायज संबंध बनाए जाने की मांग को लेकर बनाया जा रहा था दबाव
इंतहा कल तब हुई जब किसी का फोन आने पर अध्यापिका एक खाली क्लास में बात करने गई इस दौरान डीन भी मौके का फायदा उठाते हुए क्लास रूम में घुस आया और जबरदस्ती फोन छीन लिया
डीन द्वारा अध्यापिका से मोबाइल छिनने के बाद उसको गाली देते हुए बोला कि रात में अकेले फ्लैट पर आओगी तब ही मोबाइल मिलेगा
चौकी विद्यापीठ पर देर रात पंचायत के दौरान भी मनबढ़ आरोपी व उसके साथियों ने पीड़िता और उसके परिवार के साथ मारपीट करने की कोशिश की
इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए पीड़िता को ही बिना कारण बताए स्कूल से निकाल दिया
फिलहाल इस प्रकरण में थाना सिगरा में डीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है लेकिन अब आगे देखना ये है कि आरोपी पर कोई कार्यवाही होती है या नामचीन स्कूल के आगे नतमस्तक होती है स्थानीय पुलिस
