
: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जो जातीय टिप्पणी की उसे लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ये मामला अब एससी एसटी आयोग तक पहुंच गया है. सोमवार को भारत रत्न बौधिसत्व बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर महासभा की महिला प्रकोष्ठ ने यूपी एससी/एसटी आयोग में मामला दर्ज कराया है. उन्होंनेआरोप लगाया कि रामगोपाल यादव की विंग कमांडर को लेकर की गई जातिसूचक टिप्पणी से पूरे समाज का अपमान हुआ है.
प्रधानमंत्री मोदी 22 मई को राजस्थान को देंगे 26,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
सुबह करीब 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे
इसके बाद प्रधानमंत्री राज्य में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
मुंबई : मां ने प्रेमी से कराया अपनी ढाई साल की बच्ची का रेप
पुलिस ने एक महिला और उसके 19 वर्षीय प्रेमी को किया गिरफ्तार
अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए बच्ची की हत्या करवाई थी
वक्फ बोर्ड की सुनवाई के दौरान CJI बीआर गवई ने बड़ी टिप्पणी की है। सीजेआई के अनुसार, “संसद द्वारा पारित कानून की संवैधानिकता होती है। ऐसे में जब तक कोई ठोस मामला सामने नहीं आता, अदालत इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती है।”
: समाजवादी अधिवक्ता सभा की ओर से ब्रजेश पाठक को नोटिस
सपा अधिवक्ता सभा अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने भेजा नोटिस
भारत-पाक युद्ध के बाद ट्रंप की रणनीति में बदलाव दोस्ती या तकरार?
सपा अध्यक्ष पर टिप्पणी मामले में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को मानहानि की नोटिस
अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “जहां तक नागरिक व्यवस्था का सवाल है, हम पूरी तरह से तैयार हैं। जहां तक सुरक्षा का सवाल है, उचित कदम उठाए जाएंगे। हमारा मुख्य ध्यान 3 जून को माता खीर भवानी मेले के सफल आयोजन पर है। अमरनाथ जी यात्रा दो मार्गों- सोनमर्ग- बालटाल और पहलगाम से होगी और हम देखेंगे कि यह सुचारु रूप से चले और यात्री सुरक्षित वापस लौटें… पर्यटन प्रभावित हुआ है, लेकिन हम अभी इस बारे में कुछ नहीं कर रहे हैं। स्थिति सामान्य होने दें, उसके बाद हम पर्यटन के हितधारकों के साथ बैठेंगे और अपने पर्यटन उद्योग के पुनरुद्धार पर काम करेंगे… एक बार अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए, तो हम पर्यटन के पुनरुद्धार पर काम करना शुरू कर देंगे।”