
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा के दौरान स्मृति ईरानी ने ऑपरेशन सिंदूर के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारे देश का एक प्रतीक, एक प्रतिज्ञा है. यह केवल हमारे सशस्त्र बलों का मिशन नहीं है, बल्कि आतंकवादियों को एक स्पष्ट संदेश है कि जब भी वे हमारे देश की महिलाओं को निशाना बनाएंगे, तो पूरा देश, भारत सरकार और भारतीय सशस्त्र बल उनकी रक्षा के लिए वहां मौजूद रहेंगे. भारतीय सशस्त्र बलों के साथ मिलकर देश ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.”
सरकार में आने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन इलीगल इमिग्रेशन को लेकर सख्त है और लगातार बड़े फैसले ले रहा है. इसी बीच अमेरिका ने सोमवार को भारत में स्थित कुछ ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों, सीईओ और सीनियर अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. इन एजेंसियों पर आरोप है कि ये जानबूझकर अमेरिका में अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा दे रही हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘मिशन इंडिया की कांसुलर अफेयर्स एंड डिप्लोमैटिक सिक्योरिटी हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावासों में हर दिन अवैध आप्रवासन और मानव तस्करी से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है और उन पर कार्रवाई हो रही है.’
आगे कहा गया कि विदेश मंत्रालय भारत में संचालित ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों और वरिष्ठ अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लागू कर रहा है, ताकि अवैध आप्रवासन नेटवर्क को तोड़ा जा सके.
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि अमेरिका ऐसी एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा. बयान में कहा गया, ‘हमारी आप्रवासन नीति का उद्देश्य न केवल विदेशी नागरिकों को अवैध आप्रवासन के खतरों के बारे में जागरूक करना है, बल्कि उन लोगों को जवाबदेह ठहराना भी है जो हमारे कानूनों का उल्लंघन करते हैं.’