- साईं अपार्टमेंट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक दो युवकों की मौत
- हादसे के बाद चालक वाहन सहित फरार
- बीबीडी क्षेत्र में हुई घटना का मामला
लखनऊ। शहीद पथ, किसान पथ व अयोध्या रोड पर बेलगाम वाहनों की रफ्तार लगातार बेकसूर लोगों की मौत का सबब बन रही है। रविवार दोपहर करीब दो बजे बीबीडी क्षेत्र में अयोध्या रोड पर तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बीबीडी थाना क्षेत्र के अयोध्या रोड पर साईं अपार्टमेंट के सामने रविवार दोपहर करीब दो बजे तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन के चालक ने मोटरसाइकिल नंबर यूपी 32 एल एच 2699 में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र स्थित अद्यापुर गांव निवासी दिनेश पुत्र रामदुलारे व जनपद बहराइच व हाल पता नेवाज का पुरवा बीबीडी निवासी 28 वर्षीय रामानंद की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक फरार अज्ञात वाहन के बारे में सीसीटीवी कैमरे की मदद से जानकारी एकत्र की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
