
कराची। मोहम्मद रिजवान 122 नाबाद और आगा सलमान 134 के बीच तीसरे विकेट के लिये 260 रनों की रिकार्ड साझीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृखंला के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 352 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तान ने चार विकेट पर 355 रन बनाकर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की जीत में रिजवान और सलमान की भूमिका अहम रही। एक समय 91 रन पर तीन विकेट खोकर पाकिस्तान संघर्ष की स्थिति में आ गया था मगर मध्यक्रम की इस जोड़ी ने अपनी टीम को न सिर्फ मुसीबत से बाहर निकाला बल्कि उसे जीत के द्वार पर लाकर खड़ा कर दिया। सलमान पारी के 48वें ओवर में एन्गिडी का शिकार बने। (वार्ता)