दुष्कर्म का आरोपी बागपत जेलर निलंबित

  • घटना के छह दिन बाद आईजी जेल ने की कार्यवाही
  • आरोपी महिला डिप्टी जेलर की शिकायत से हुआ खुलासा

लखनऊ। बागपत जेल में दुष्कर्म के प्रयास की छह दिन पहले हुई घटना पर कारागार मुख्यालय हरकत में आया। आईजी जेल ने दुष्कर्म के आरोपी जेलर जितेंद्र कश्यप को निलंबित कर दिया है। उधर आईजी जेल को भेजे गए पत्र में पर पीड़ित महिला डिप्टी जेलर ने जेलर पर गंभीर आरोप लगाए है। इन आरोपों के चलते कारागार मुख्यालय ने आरोपी जेलर के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

विभाग के पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक कारागार प्रशासन को भेजी गई शिकायत में पीड़ित महिला डिप्टी जेलर ने कहा है कि बागपत जिला जेल के अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो गए। इनके सेवानिवृत होने पर इनका प्रभार जेल पर तैनात जेलर जितेंद्र कश्यप को सौंपा गया। एक जनवरी को सुबह से लेकर शाम तक सारे कर कुशलतापूर्वक करने के पश्चात जब प्रार्थनी जेलर के साथ महिला बैरेक से वापस आई और जेलर साहब से अपने आवास पर जाने की अनुमति मांगी तो उन्होंने कहा कि थोड़ी देर से चलते हां, थोड़ा सा काम है और मुझे अपने ऑफिस में आने के लिए बोला, जहां प्रार्थनी और जेलर साहब के अलावा हेड चीफ राम गोपाल और जेल वार्डर अजय यादव मौजूद थे। एक अन्य वार्डर रोहित भारती गेट के सामने खड़ा था। जेलर के ऑफिस के दरवाजे में कांच लगा है जिससे आर पार देखा जा सकता है।

सिपाहियों से एक दो मिनट बात करने के बाद जेलर ने चीफ को इशारा जिससे वह बाकी सिपाहियों को लेकर वहां से चला गया। बाद में जेलर ने अपने नंबरदार मौसम से गिलास में मेरे लिए पानी मंगाया हालांकि मुझे पानी नहीं चाहिए था न मैने बोला था और मौसम से बोला कि मुझे मैडम से कुछ बात करनी है तुम पर्दा डाल दो और बाहर रहो जब तक मैं न बुलाऊं अन्दर कोई नहीं आएगा। इस बात का मैने विरोध किया और उसको रोकने की कोशिश के ऑफिस में लगी घंटी बजाने की कोशिश की तो जेलर ने मुझसे घंटी और मेरा मोबाइल फोन छीन लिया। तब मुझे और ज्यादा अजीब लगने लगा। मैं दरवाजे की तरफ भागी तो जेलर ने जल्दी से मुझे रोका और मुंह बंद करके मुझे घसीटते हुए अपने ऑफिस में बने बाथरूम में ले गए और मेरे साथ अश्लील हरकते करने लगे। मैं चीखने लगी तो मेरा गला दबा दिया।

जिससे मैं नीचे बैठती चली गई और वह मेरे साथ बदतमीजी करता गया। मैं बाथरूम में गिर गई तब भी वह मेरे शरीर के साथ अश्लील हरकते करता रहा। अश्लील हरकतों का विरोध करने पर उसने मेरी जमकर पिटाई भी की। पत्र में कई ऐसी बातें लिखी गई हैं जिनको सार्वजनिक करना उचित नहीं होगा। पत्र मिलने के बाद हरकते में आए कारागार मुख्यालय के डीजी पुलिस/आईजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने घटना के छह दिन बाद ही सही दुष्कर्म के आरोपी जेलर जितेंद्र कश्यप को निलंबित कर दिया। घटना की जानकारी होने के आरोप जेलर को मुख्यालय से संबद्ध किया गया था।

homeslider Raj Dharm UP

नए साल से पहले यूपी प्रशासन में बड़ा बदलाव, 67 IAS अधिकारियों को प्रमोशन

उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ ही प्रशासनिक ढांचे में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। राज्य सरकार ने 67 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है, जो 1 जनवरी से प्रभावी होंगे। इस फैसले से प्रदेश के कई अहम विभागों और जिलों में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की संभावना […]

Read More
Education Raj Dharm UP

SCERT ने शिक्षकों के लिए सामाजिक विज्ञान का विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल ‘दिशांतरण’

उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा छह से  आठ  के शिक्षकों के लिए तैयार हुआ है मॉड्यूल बच्चों में समाज को समझने की दृष्टि भी विकसित कर पाएंगे शिक्षक: डॉ. पवन सचान सामाजिक विज्ञान अब विचार, विमर्श, अनुभव और नागरिक चेतना की प्रयोगशाला बनेगा विद्यर्थियों को प्रश्न, तर्क, तुलना और समाधान खोजने में निपुण बनाने को प्रतिबद्ध […]

Read More
Analysis homeslider Raj Dharm UP

हिन्दुओं की आस्था को रौंद कर आगे बढ़ने की कट्टरपंथी सोच

हिन्दुस्तान मुसलमानों की जहनियत में पिछले चार-पाँच दशकों से काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और संविधान से चलता है, लेकिन अब देश के मुसलमानों में भारत के प्रति वैसी वफादारी नहीं दिखती जैसी उनके मन में शरीयत के प्रति है। कहने को तो शरीयत कुरान की ही सोच […]

Read More