गांधी जयंती के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान

 

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज!महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मा केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी और जिले के प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्रा “दयालु जी” ने जिला परिषद मार्केट परिसर में बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि अर्पित किया।
दोनों लोगों ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दोनो लोगों द्वारा गांधी पार्क में झाड़ू लगाकर कर सफाई अभियान चलाया गया।

इसके बाद दोनों मंत्रीगण ने खादी ग्राम उद्योग प्रतिष्ठान पहुंचे जहां उन्होंने खादी वस्त्रों की खरीदारी की। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुनय झा , पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा और मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज ने दोनों मंत्रीगण का स्वागत किया।

इसके उपरांत दोनों मंत्रीगण डीपीआरसी पनेवा–पनेई पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को उपस्थित लोगों द्वारा एलईडी के माध्यम से सुना गया तथा स्वच्छता शपथ दिलाया गया।

मा. मंत्री जी सर्वप्रथम “एक पेड़ मां के नाम” का संदेश देते हुए पौधारोपण किया, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयाशंकर मिश्र, जिले के सदर विधायक श्री जयमंगल कन्नौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजय पांडे जी के साथ अन्य माननीय गण की उपस्थिति रही। जिला प्रशासन की ओर से जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष/जिलाधिकारी श्री अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ पंकज कुमार वर्मा के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

डीपीआरसी में पंचायती राज विभाग के तत्वाधान में समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टालों का दोनों लोगों ने अवलोकन किया और गर्भवती एवं धात्री महिलाओं में धात्री महिलाओं को गोदभराई व शिशुओं को अन्नप्राशन कराया। इस अवसर पर 48 कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया।जिलाधिकारी महोदय द्वारा माननीय मंत्री जी को स्मृति चिन्ह तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा माननीय जिला प्रभारी मंत्री जी को पुष्पगुच्छ तथा स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया गया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा भी स्मृति चिन्ह तथा पुष्पगुच्छ देकर माननीय को सम्मानित किया गया।

माननीय मंत्री जी के उद्बोधन के उपरांत 48 रिसोर्स रिकवरी सेंटर आरआरसी का लोकार्पण भी किया गया।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी द्वारा स्वच्छता के लिए किए गए आह्वान को पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जन आंदोलन में बदल दिया है। उन्होंने बताया कि ‘सेवा पखवाड़ा’ 17 सितंबर से शुरू हुआ था और गांधी जयंती के दिन स्वच्छता अभियान के साथ इसका समापन हो रहा है। मा मंत्री जी ने सभी से अपील की कि वे जब भी अवसर मिले, इस स्वच्छता अभियान में भाग लें।

प्रभारी मंत्री श्री दयाशंकर मिश्रा ने भी इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का यह जन आंदोलन चल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को एक दिन का कार्य नहीं मानना चाहिए, बल्कि इसे हर दिन का हिस्सा बनाना चाहिए।इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, पीडी श्री रामदरश चौधरी, डीपीआरओ सुश्री श्रेया मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

homeslider Politics Uttar Pradesh

Akhilesh Yadav का बड़ा आरोप: वोटर लिस्ट SIR के नाम पर ‘छिपा NRC

लखनऊ |  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वोटर लिस्ट में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर केंद्र और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस प्रक्रिया को “छिपा हुआ NRC” करार देते हुए आरोप लगाया कि इसके ज़रिए सरकार विपक्ष […]

Read More
Central UP homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नये अध्यक्ष!

केंद्रीय नेतृत्व ने 2027 में अखिलेश यादव को रोकने के साथ योगी को भी घेरने की कोशिश की! मनोज श्रीवास्तव लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिये पंकज चौधरी का नाम आगे कर केंद्र ने 2027 में अखिलेश यादव के पीडीए को कड़ी टक्कर देने के साथ योगी की घेराबंदी का संकेत दिया है। उत्तर प्रदेश […]

Read More
Analysis homeslider Raj Dharm UP Uttar Pradesh

बायोमेट्रिक जांच से लाखों संदिग्ध घुसपैठियों पर शिकंजा कसा

भारत सरकार के सामने बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के रूप में देश में घुसपैठ करने वाले लोगों की समस्या एक जटिल और संवेदनशील चुनौती बन चुकी है। ये घुसपैठिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और यहां तक कि पासपोर्ट तक प्राप्त कर चुके हैं, जिससे उनकी पहचान करना बेहद कठिन हो गया […]

Read More