प्राथमिक विद्यालय बिरैचा में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह पूर्वक मनाया गया

पोस्टर प्रतियोगिता में साहिबा ने मारी बाजी

महराजगंज
घुघली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिरैचा में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक यशवीर कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि काकोरी काण्ड का समूचे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक विशेष महत्व है। यह केवल एक ट्रेन डकैती नहीं थी। यह ब्रिटिश सरकार पर एक राजनीतिक हमला था। यह फरवरी 1922 में चौरी-चौरा की घटना के बाद महात्मा गांधी द्वारा असहयोग आंदोलन को वापस लेने के बाद पैदा हुए राजनीतिक शून्य और निराशा से देश की जनता को बाहर निकालने का प्रयास था।

शिक्षक डाॅ धनंजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि 9 अगस्त सन 1925 को हुई काकोरी की घटना ने देश की जनता के समक्ष कांग्रेस की समझौतावादी और ढुलमुल राजनीति के बरक्स क्रांतिकारी राजनीति का विकल्प भी खोल दिया। इस घटना ने न केवल देश को असहयोग आंदोलन के असफल होने की निराशा और सांप्रदायिक माहौल से बाहर निकाला बल्कि महात्मा गांधी की राजनीति की सीमाओं, उनकी सत्याग्रह के पीछे ब्रिटिश सरकार से मोलभाव करने और संघर्ष को देश में उभरते पूंजीपति वर्ग और जमींदार वर्ग के खिलाफ न खड़ा होने देने की उनकी चालाकियों को भी उजागर कर दिया। काकोरी की घटना ने देश की आजादी के आंदोलन को सशक्त क्रांतिकारी धारा की तरफ मोड़ दिया।

शिक्षक रामजपित ने कहा कि काकोरी काण्ड को अंजाम ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ के क्रांतिकारियों ने दिया। हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना सन् 1924 में शचीन्द्र नाथ सान्याल, रामप्रसाद बिस्मिल आदि के द्वारा की गई थी। काकोरी काण्ड को एच.आर.ए. के 10 लोगों ने अंजाम दिया था जिसका नेतृत्व रामप्रसाद बिस्मिल ने किया था। इस योजना में राजेन्द्र लाहिड़ी ने 9 अगस्त 1925 को लखनऊ जिले के काकोरी रेलवे स्टेशन से छूटी ‘8 डाउन सहारानपुर-लखनऊ पैसेन्जर ट्रेन’ को चेन खींचकर रोका और सरकारी खजाने को लूट लिया। बाद में ब्रिटिश सरकार ने दमन चक्र चलाते हुए एच.आर.ए. के 40 क्रांतिकारियों पर सम्राट के विरूद्ध सशस्त्र युद्ध छेड़ने, सरकारी खजाना लूटने व यात्रियों की हत्या का मुकदमा चलाया।

इस अवसर पर बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर लोहों को देशप्रेम के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने पोस्टर बनाया। साहिबा को प्रथम, तमन्ना को द्वितीय तथा नाजमा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर शेर आलम, अफरीना, नाजमा, साहिबा, तमन्ना, दिव्यांशी, समीर, कृष्णा, अंकुश, गुंजेश, अफजल आदि उपस्थित रहे।

Purvanchal

नौतनवां क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न, विधायक ऋषि त्रिपाठी ने विकास कार्यों पर की चर्चा

नौतनवां/महराजगंज। नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड नौतनवां के सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि नौतनवां विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने की। बैठक में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधानगण बड़ी संख्या […]

Read More
Purvanchal

अपात्र मतदाता सूची में कत्तई न हों शामिल’, CM ने SIR पर दिया सख्त निर्देश

उमेश चन्द्र त्रिपाठी लखनऊ/अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अलीगढ़ मंडल के चारों जिलों अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के जनप्रतिनिधियों व भाजपा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु रहा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR), जिसके प्रति मुख्यमंत्री […]

Read More
Purvanchal

ट्रकों के अवैध कटिंग पर नौतनवां क्षेत्राधिकारी हुए सख्त,मचा हड़कंप

नया लुक संवाददाता महराजगंज । भारत-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की अवैध कटिंग की बढ़ती शिकायतों को लेकर रविवार  को क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम नौतनवां ने सोनौली पार्किंग में अचानक छापेमारी की। बताया जाता है कि बॉर्डर पर करीब छह किलोमीटर लंबी ट्रकों की लाइन लगी होने के कारण कुछ ड्राइवर अवैध रूप से रूट बदलकर सीधे […]

Read More