कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा:

आभारी हूं ,आपके वोटों ने हमें जीत के करीब तक पहुंचाया,वीरेंद्र चौधरी

महराजगंज। लोकसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित सफलता से अभिभूत गठबंधन के जीते हारे सभी उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्रों में धन्यवाद यात्रा निकालकर मतदाताओं का आभार प्रकट कर रहे हैं। महराजगंज लोकसभा सीट से गठबंधन से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी चुनाव लड़े थे। वे करीब 34 हजार वोटों से हार गए हैं लेकिन पिछले दो दशकों के लोकसभा चुनाव का रिजल्ट देखें तो इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को रेकार्ड वोट हासिल हुआ है। करीब साढ़े पांच लाख वोट पाकर हारने वाले वीरेंद्र चौधरी मंगलवार को पूरे लोकसभा क्षेत्र में धन्यवाद यात्रा के जरिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आप सभी का आशीर्वाद है जो मुझे जीत के करीब तक पहुंचाया। वे पांच दिवसीय धन्यवाद यात्रा की शुरुआत फरेंदा विधान सभा क्षेत्र के झुनुवा,चंदन पुर,बेलसड़,रामपुर से की। यहां आयोजित सभाओं में कहा कि आपने हमें विजयी बनाया है,अंकगणित के खेल में मैं हार गया।
उन्होंने कहा कि मैं चुनाव में भले ही हार गया हूं लेकिन आपका सेवक बना रहुंगा। मैं सदैव और अंत तक आप के बीच में रहकर आपकी सेवा करता रहुंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं तो आपका आभार प्रकट कर ही रहा हूं,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी महराजगंज की जनता का आभार प्रकट किया है।

Exclusive: सनातन के महानायक का विजय पथ

बता दें कि इस चुनाव में गठबंधन के सहयोगी सपा को 37 और कांग्रेस को 6 सीटों पर सफलता मिली थी जो भाजपा से कहीं ज्यादा है। यूपी में सपा 63 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। 11 जून से 15 जून तक की यह यात्रा गठबंधन दलों ने पूरे उत्तर प्रदेश में शुरू की है।
धन्यवाद यात्रा में जिला अध्यक्ष शरद सिंह, प्रभारी सचिव अमर पासवान , पीसीसी सदस्य एडवोकेट विजय सिंह , जिला कोषाध्यक्ष विधि नारायण वर्मा , जिला उपाध्यक्ष सपा, राजू दूबे , अनुराग राय , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हित्तू विधायक के छोटे भाई डॉ. अजय चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, माधव चौधरी, बबलू खान, दयाराम पासवान आदि शामिल थे।

Analysis

पहले अपने गिरेबान में झाँकना सीख लीजिए..

अतुल मलिकराम (लेखक एवं राजनीतिक रणनीतिकार) अंबानी जी ने अपने सागर में से एक गागर पानी निकाला है, सागर भी उन्हीं का, और गागर भी उन्हीं का, लेकिन सारी की सारी समस्या हमें है.. सच में बड़े ही अजीब लोग हैं हम.. आजकल की शादियाँ रीति-रिवाजों पर नहीं, बल्कि दिखावे पर आधारित होती हैं। अच्छे […]

Read More
Analysis

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने का समय, पर्यावरण समस्या और समाधान

डॉ. सौरभ मालवीय भारत सहित विश्व के अधिकांश देश पर्यावरण संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। ग्रीष्मकाल में भयंकर गर्मी पड़ रही है। प्रत्येक वर्ष निरंतर बढ़ता तापमान पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। देश में गर्मी के कारण प्रत्येक वर्ष हजारों लोग दम तोड़ रहे हैं। यह सब ग्लोबल वार्मिंग के कारण हो रहा […]

Read More
Analysis Uncategorized

दो टूकः एक बार फिर योगी बन गए देश में मोदी से बड़ा चेहरा

राजेश श्रीवास्तव वर्ष 2006 में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत तत्कालीन केंद्र की मनमोहन सरकार ने एक कानून बनाया था कि दुकान खोलने वाले को अपनी दुकान से संबंधित जानकारी अपनी दुकान के बोर्ड पर डिस्पले करनी होगी और ऐसा न करने वाले को दस लाख रुपये का जुर्माना देना होगा। लेकिन इस कानून को […]

Read More