आभारी हूं ,आपके वोटों ने हमें जीत के करीब तक पहुंचाया,वीरेंद्र चौधरी
महराजगंज। लोकसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित सफलता से अभिभूत गठबंधन के जीते हारे सभी उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्रों में धन्यवाद यात्रा निकालकर मतदाताओं का आभार प्रकट कर रहे हैं। महराजगंज लोकसभा सीट से गठबंधन से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी चुनाव लड़े थे। वे करीब 34 हजार वोटों से हार गए हैं लेकिन पिछले दो दशकों के लोकसभा चुनाव का रिजल्ट देखें तो इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को रेकार्ड वोट हासिल हुआ है। करीब साढ़े पांच लाख वोट पाकर हारने वाले वीरेंद्र चौधरी मंगलवार को पूरे लोकसभा क्षेत्र में धन्यवाद यात्रा के जरिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आप सभी का आशीर्वाद है जो मुझे जीत के करीब तक पहुंचाया। वे पांच दिवसीय धन्यवाद यात्रा की शुरुआत फरेंदा विधान सभा क्षेत्र के झुनुवा,चंदन पुर,बेलसड़,रामपुर से की। यहां आयोजित सभाओं में कहा कि आपने हमें विजयी बनाया है,अंकगणित के खेल में मैं हार गया।
उन्होंने कहा कि मैं चुनाव में भले ही हार गया हूं लेकिन आपका सेवक बना रहुंगा। मैं सदैव और अंत तक आप के बीच में रहकर आपकी सेवा करता रहुंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं तो आपका आभार प्रकट कर ही रहा हूं,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी महराजगंज की जनता का आभार प्रकट किया है।
बता दें कि इस चुनाव में गठबंधन के सहयोगी सपा को 37 और कांग्रेस को 6 सीटों पर सफलता मिली थी जो भाजपा से कहीं ज्यादा है। यूपी में सपा 63 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। 11 जून से 15 जून तक की यह यात्रा गठबंधन दलों ने पूरे उत्तर प्रदेश में शुरू की है।
धन्यवाद यात्रा में जिला अध्यक्ष शरद सिंह, प्रभारी सचिव अमर पासवान , पीसीसी सदस्य एडवोकेट विजय सिंह , जिला कोषाध्यक्ष विधि नारायण वर्मा , जिला उपाध्यक्ष सपा, राजू दूबे , अनुराग राय , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हित्तू विधायक के छोटे भाई डॉ. अजय चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, माधव चौधरी, बबलू खान, दयाराम पासवान आदि शामिल थे।