राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्म दिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्म दिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया ।
-उतरठिया कार्यक्रम मे बंसल जी ने अपने हाथों शर्बत व मिष्ठान वितरण किया।
जरूरत मंदों गरीबों की सेवा कर सेवा संकल्प दिवस मनाया जाताहै-संदीप बंसल
–विजय श्रीवास्तव —
लखनऊ
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री माननीय संदीप बंसल जी का जन्म दिवस 9 जून को पूरे देश प्रदेश मे गरीबों जरूरत मंदों की सेवा करके सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है

लोकसभा चुनाव 2024- यहां-यहां चूके मोदी

यह दिवस पूरे देश और प्रदेश में संगठन द्वारा कई माध्यम से मनाया जाता है जैसे अस्पतालों में रक्तदान वृद्धा आश्रम में फल मिठाई वितरण जगह जगह भंडारे इत्यादि का कार्यक्रम व्यापारियों द्वारा जनहित में किया जाता है

 


इसी क्रम में रविवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापार मंडल कार्यालय ललित इलेक्ट्रिकल्स पर शरबत एवं बूंदी का वितरण कराया । इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय संदीप बंसल जी प्रदेश अध्यक्ष रिपन कसल जी द्वारा करते हुए उतरठिया व्यापार मंडल कमेटी के कार्यो कार्यक्रमो की सराहना की । उक्त अवसर पर उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना संरक्षक सत्येंद्र सिंह एवं विजय श्रीवास्तव , महिला अध्यक्ष बीनू मिश्रा एवं नीलमथा व्यापार मंडल अध्यक्ष मलखान यादव तेलीबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष पतंजलि यादव बांग्ला बाजार प्रभारी सनत गुप्ता भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय गुप्ता वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू महामंत्री चंदन गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह उपाध्यक्ष मेहताब उपाध्यक्ष चंद्रसेन यादव संगठन महामंत्री मोहम्मद समीर संगठन मंत्री अंजनी झा एवं दिगंबर एवं शाहजहांपुर की महिला प्रभारी लुबना जिया एवं बहुत सारे व्यापारी गण मौजूद रहे ।

Analysis

लोकसभा आम चुनाव 2024, प्रजातंत्र और धार्मिक अल्पसंख्यक

ताकत (303 से 240) घटने के बाद भी साम्प्रदायिकता फैलाने से बाज नहीं आ रही भाजपा केवल हिंदुओं को डराने से नहीं जीतेगी भाजपा, प्रजातांत्रिक मूल्य करने होंगे मजबूत राम पुनियानी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में खाने-पीने का सामान बेचने वाली सभी दुकानों में नेमप्लेट लगाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने बाद में रोक […]

Read More
Analysis

पहले अपने गिरेबान में झाँकना सीख लीजिए..

अतुल मलिकराम (लेखक एवं राजनीतिक रणनीतिकार) अंबानी जी ने अपने सागर में से एक गागर पानी निकाला है, सागर भी उन्हीं का, और गागर भी उन्हीं का, लेकिन सारी की सारी समस्या हमें है.. सच में बड़े ही अजीब लोग हैं हम.. आजकल की शादियाँ रीति-रिवाजों पर नहीं, बल्कि दिखावे पर आधारित होती हैं। अच्छे […]

Read More
Analysis

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने का समय, पर्यावरण समस्या और समाधान

डॉ. सौरभ मालवीय भारत सहित विश्व के अधिकांश देश पर्यावरण संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। ग्रीष्मकाल में भयंकर गर्मी पड़ रही है। प्रत्येक वर्ष निरंतर बढ़ता तापमान पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। देश में गर्मी के कारण प्रत्येक वर्ष हजारों लोग दम तोड़ रहे हैं। यह सब ग्लोबल वार्मिंग के कारण हो रहा […]

Read More