ईसानगर में धूमधाम से मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार

 

  • मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई नमाज़,अमन शांति के लिए मांगी गई दुआ

 

खमरिया खीरी
ईसानगर क्षेत्र में ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया,सुबह से ही अलग अलग मस्जिदों में नमाजियों द्वारा शांतिपूर्वक नमाज़ अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने नमाज अता करते हुए देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी व एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया। वही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सीओ समेत ईसानगर व खमरिया थाना प्रभारियों ने अपने हांथों में लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मस्जिदों के आस पास तैनात कर चाक चौबंद रहा।

ईसानगर व खमरिया क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम से शांतिपूर्वक मनाया गया। ईद की नमाज को लेकर लोग सुबह से ही तैयारियों में जुट गए थे। हजारों लोग ईद की नमाज़ अदा करने के लिए सुबह से ही नजदीकी मस्जिदों में एकत्रित हो गए जिसके बाद अलग अलग मस्जिदों में करीब नौ से दस बजे तक नमाज अदा करते हुए सभी रोजेदारों ने देश में अमन,शांति बनी रहने के लिए दुआ मांगी। इस दौरान तेज धूप की तपिश में भी नमाजियों का जज्बा देखने लायक था। जो ईश्वर के प्रति आस्था दिखाते हुए आसमान से बरस रही आग को भी इनके कदम टस से मस नहीं कर सके। नमाज अदा होने के बाद सभी एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

सीओ की अगुवाई में चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

ईद उल फितर के त्योहार पर कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सीओ धौरहरा पीपी सिंह,थानाध्यक्ष ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार व खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने स्वयं संभालते हुए बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को अलग अलग मस्जिदों के आस पास तैनात कर स्वयं क्षेत्र में बने रहे। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी व थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में ईद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए ईदगाहों,कस्बों व गावों में भी पुलिस बल की तैनाती कर चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

Purvanchal Uncategorized

महराजगंज में पहली बार घोड़ी पर सवार दुल्हन, बैंड-बाजे संग झूमते निकले लोग निकले

महराजगंज जिले के एक अग्रवाल परिवार ने अपने बेटी की अनूठी शादी कर रच दिया इतिहास सिसवा कस्बे के किराना व्यवसायी सज्जन अग्रवाल और बबिता अग्रवाल ने बिटिया की बिंदोरी, राजस्थान में मारवाड़ी समाज के शादी के परम्परा को अपनाया। सिसवा में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मारवाड़ी परिवार ने इस परंपरा को […]

Read More
Uncategorized

सिर्फ सुर्खियों बनने वाली घटनाओं पर होती कार्यवाही!

कारागार विभाग का कारनामा रायबरेली जेल में घटना के बाद नहीं हुई कोई कार्यवाही प्रयागराज, मैनपुरी, झांसी, मऊ इटावा, महोबा, लखनऊ घटनाओं पर मुख्यालय की चुप्पी लखनऊ। प्रदेश के कारागार विभाग में सिर्फ उन्हीं घटनाओं पर कार्यवाही होती है जो घटनाएं सुर्खियों में आती है। सम्भल घटना के आरोपियों की अवैध मुलाकात के मामले में […]

Read More
Religion

विनायक चतुर्थी आजः घर में सुख-समृद्धि के लिए करें यह प्रयोग

गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं होती हैं पूर्ण सिद्धि विनायक की पूजा से जीवन के सभी कष्ट हो जाते हैं समाप्त राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। यह दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है, जिन्हें सभी […]

Read More