ईसानगर में धूमधाम से मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार

 

  • मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई नमाज़,अमन शांति के लिए मांगी गई दुआ

 

खमरिया खीरी
ईसानगर क्षेत्र में ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया,सुबह से ही अलग अलग मस्जिदों में नमाजियों द्वारा शांतिपूर्वक नमाज़ अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने नमाज अता करते हुए देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी व एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया। वही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सीओ समेत ईसानगर व खमरिया थाना प्रभारियों ने अपने हांथों में लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मस्जिदों के आस पास तैनात कर चाक चौबंद रहा।

ईसानगर व खमरिया क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम से शांतिपूर्वक मनाया गया। ईद की नमाज को लेकर लोग सुबह से ही तैयारियों में जुट गए थे। हजारों लोग ईद की नमाज़ अदा करने के लिए सुबह से ही नजदीकी मस्जिदों में एकत्रित हो गए जिसके बाद अलग अलग मस्जिदों में करीब नौ से दस बजे तक नमाज अदा करते हुए सभी रोजेदारों ने देश में अमन,शांति बनी रहने के लिए दुआ मांगी। इस दौरान तेज धूप की तपिश में भी नमाजियों का जज्बा देखने लायक था। जो ईश्वर के प्रति आस्था दिखाते हुए आसमान से बरस रही आग को भी इनके कदम टस से मस नहीं कर सके। नमाज अदा होने के बाद सभी एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

सीओ की अगुवाई में चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

ईद उल फितर के त्योहार पर कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सीओ धौरहरा पीपी सिंह,थानाध्यक्ष ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार व खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने स्वयं संभालते हुए बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को अलग अलग मस्जिदों के आस पास तैनात कर स्वयं क्षेत्र में बने रहे। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी व थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में ईद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए ईदगाहों,कस्बों व गावों में भी पुलिस बल की तैनाती कर चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

Religion

सावन विशेषः अपनी राशि के अनुसार करें भगवान शंकर की पूजा, होगी हर कामना पूर्ण, जानें

श्रावण मास  के प्रत्येक दिन किया जाता है भगवान शिव जी का पूजन …तो भोलेनाथ होंगे अत्‍यंत प्रसन्‍न और करेंगे आपकी सभी मनोकामना पूरी ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा सावन माह में श‍िवजी की पूजा का व‍िशेष महत्‍व माना गया है, लेकिन आप अपनी राश‍ि के अनुसार भोलेनाथ जी की पूजा करें तो श‍िवजी अत्‍यंत प्रसन्‍न […]

Read More
Religion

मंगला गौरी व्रत आज, सुहागिन महिलाएं जरूर करें यह व्रत, जानें महत्व और पूजा विधि

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद मंगला गौरी का व्रत हर साल सावन मास के मंगलवार के दिन रखा जाता है। ऐसे में सावन में आने वाले सभी मंगलवार का विशेष महत्व होता है। इस व्रत को सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्या दोनों ही रखती हैं। यह व्रत माता पार्वती को समर्पित है। मंगला गौरी व्रत […]

Read More
Religion

सिंह, धनु और मीन के लिए ख़ुशियाँ लेकर आ रहा है आज का दिन

जानें आज का राशिफल व पंचांग– 23 जुलाई, 2024, मंगलवार विशेष दिन होने के कारण सभी राशियों को मिल रही है मंगल सूचना राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद आज और कल का दिन खास 23 जुलाई 2024 : मंगला गौरी पूजा आज। 23 जुलाई 2024 : पंचक आज से प्रारम्भ। 23 जुलाई 2024 : लोकमान्य […]

Read More