लोकतंत्र में सरकार चुनने का हक हर नागरिक के पास : डीएम

देवरिया, 6 अप्रैल। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15 मतदान केंद्रों में स्थित लगभग 29 बूथ का निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने सभी मतदान केंद्रों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैंप ऐसे होने चाहिए जिससे व्हीलचेयर सुगमतापूर्वक आ जा सके।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम केंद्रीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उक्त मतदान केंद्र पर छह बूथ बूथ संख्या 217, 218, 219, 220, 221 एवं 222 बनाये गए हैं, जहां 5633 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीएम ने मतदान केंद्र पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, पंखा, चार्जिंग पॉइंट, छायादार स्थल, फर्नीचर, रैंप इत्यादि की जानकारी ली। उन्होंने वार्ड मेम्बरों से गत चुनाव में हुए मतदान के विषय में जानकारी प्राप्त की और उन्हें पाती सौंपकर सभी मतदाताओं से मतदान करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार चुनने का हक नागरिक के हाथ में है। नागरिकों के हाथ में सत्ता की कुंजी है। नागरिक ही भारत के भाग्य विधाता है। आगामी 1 जून को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। यदि किसी का कोई सगा संबंधी बाहर रहता है तो उसे पत्र भेज कर मतदान के लिए जरूर बुलावे। सभी लोगों की भागीदारी से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और भारतीय लोकतंत्र अधिक समावेशी एवं सहभागितापूर्ण बन सकेगा।

जिलाधिकारी ने सतासी इंटरमीडिएट कॉलेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय माफी छपौली, प्राथमिक विद्यालय जंगल पिपरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर, इंटर कॉलेज कन्हौली खास, प्राथमिक विद्यालय सतुआभार सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, तहसीलदार चंद्रशेखर, नायब तहसीलदार शिवेंद्र सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

नया लुक से नन्हे खान।

 

Purvanchal

आतंकी यासीन भटकल की तरह छांगुर भी अवैध धर्मांतरण कराकर कईयो को भटकाया

पकड़े जाने पर बाबा जमालुद्दीन ने उगले कई अहम राज बाबागिरी की आड़ में गोरखधंधा कर बनाया करोड़ों की संपत्ति पुरूष ही नहीं सैकड़ों महिलाओं का कराया धर्मांतरण ए अहमद सौदागर लखनऊ। कुछ साल पहले नेपाल-बिहार सीमा से गिरफ्तार आतंकी यासीन भटकल ने यूपी के मुस्लिम युवाओं को गुमराह करने में अहम भूमिका निभाई। ठीक […]

Read More
Purvanchal

राजा रघुवंशी हत्याकांड: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी समेत चार लोग गिरफ्तार।

मेघालय के डीजीपी ने गिरफ्तारियों की पुष्टि की। मेघालय के डीजीपी के अनुसार, सोनम रघुवंशी अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या में लिप्त थी। सोनम रघुवंशी को पति हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. डीजीपी के अनुसार गिरफ्तार किये गये चार लोगों में एक महिला भी है। डीजीपी ने बताया कि सोनम ने […]

Read More
Purvanchal

कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका की बहादुरी को बयां कर रहे दास्तां

इन्हें सलामी दागने के बजाए कुछ मनबढ़ बता रहे आतंकियों की बहन एकता के संदेश को कर रहे तार-तार मुंहतोड़ जवाब देते हुए निजी संगठनों ने के लोगों ने दोनों बेटियों का बढ़ाया मान हमें कर्नल सोफिया व विंग कमांडर व्योमिका पर नाज़ है : डॉ मोहम्मद फिरोज अलहदा हुदा लखनऊ। 22 अप्रैल 2025 दिन […]

Read More