फूट गए भाग्य, आग बनी कालः सिसैया कला में लगी आग में दर्जन भर जले घर

  • ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग को किया काबू
  • मौके पर पहुचे एसडीएम व तहसीलदार,
  • पीड़ितों को आवश्यक वस्तुएं भेंट कर हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

खमरिया खीरी। धौरहरा क्षेत्र के सिसैया कला गांव में मंगलवार को आग कई घरों के लिए काल बन गई। पल भर में आग ऐसी फैली कि पल भर में कई घर खाक हो गए। इस दौरान लोग अपने आप के अलावा मवेशियों को ही बचाने में कामयाब हो पाए, बाकी घरों में रखी गृहस्थी पल भर में ही जलकर स्वाहा हो गई। एक झटके में गरीब खुले आसमां के नीचे रहने को मजबूर हो गए। अग्निकांड में करीब 50 हजार से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई गई है। जिसकी सूचना पाकर पहुचीं फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। वही घटना को लेकर कुछ ही देर बाद मौके पर दल बल के साथ पहुचे एसडीएम व तहसीलदार ने पीड़ितों को तत्काल आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

मंगलवार को सिसैया कला गांव में अज्ञात कारणों से उठी चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी चपेट में आये नसरत खा पुत्र अहमद खां, सफीक पुत्र नसरत,सावरान पुत्र रहीश खां,किस्मतुन बेवा नफ़ीस,साहिन पत्नी मुसीर खां,शालीम पुत्र बकश,गंगा-इतवारी,नीतू पत्नी विजय,ख़ुशी-इतवारी,चंद्रिका-इतवारी व अमरेश पुत्र चंद्रिका के घर देखते ही देखते पल भर में जलकर राख का ढेर बन गए। जिसको लेकर मौके पर पहुचीं फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। लेकिन आग बुझने तक मौके पर कोई नहीं पहुंच पाया। अपने आशियाने को जलता देख लोग रोते बिलखते रहे।

आग से बर्बाद हुए घर के लोगों को राहत पहुंचाते सरकारी कर्मचारी

वहीं घटना की जानकारी पाकर कुछ ही देर में स्टॉप के साथ पहुचे एसडीएम राजेश कुमार व तहसीलदार आदित्य विशाल ने हुए नुक़सान का राजस्व निरीक्षकों से आंकलन कर जल्द ही रिपोर्ट देने के निर्देश देकर पीड़ितों को मौके पर ही आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करवाकर हर सम्भव मदद का अस्वासन दिया है। इस बाबत तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि अग्निकांड में ग्यारह लोग प्रभावित हुए है फिलहाल सभी पीड़ितों को तत्काल कम्बल,पानी की टंकी व खाने पीने की वस्तुएं उपलब्ध करवा दी गई है। जल्द ही अन्य मदद भी भेजी जाएगी।

Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More
Uttar Pradesh

निरीक्षण के दौरान झांसी DRM की दो टूक- ‘सुरक्षा एवं साफ-सफाई में लापरवाही क़तई बर्दाश्त नहीं’

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- खैरार- भीमसेन रेल खंड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण हरपालपुर, महोबा, खैरार, रागौल, भरुआसुमेरपुर, घाटमपुर तथा भीमसेन स्टेशन का भी किया सघन जाँच मज़दूर दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-खैरार-भीमसेन रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया […]

Read More