नेपाल में आम चुनावों के दौरान सेना की तैनाती की सिफारिश

  • बारा जिले के कई हिस्सों से कर्फ्यू हटा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

काठमांडू । नेपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने आगामी आम चुनावों में सुरक्षा के लिए सेना तैनात करने की सिफारिश की है। गृह मंत्रालय ने एकीकृत सुरक्षा योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत प्रत्येक जिले में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। इस बीच, बारा जिले के कुछ हिस्सों से कर्फ्यू हटा लिया गया है, जहां पहले हिंसक झड़पें हुई थीं, और अब स्थिति सामान्य हो रही है। नेपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने पांच मार्च 2026 को होने वाले आम चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेना तैनात करने की सिफारिश की है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) ने गुरुवार को देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद यह सलाह दी।

रक्षा सचिव सुमन राज आर्याल और एनएससी के सदस्य सचिव ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक तरीके से चुनाव को संपन्न कराने के उद्देश्य से ये सिफारिश की गई है। गृह मंत्रालय ने चुनावों के लिए एक एकीकृत सुरक्षा योजना को पहले ही मंजूरी दे दी है और इसे कार्यान्वयन के लिए सभी 77 जिला प्रशासन कार्यालयों को भेज दिया है। इस योजना के तहत, प्रत्येक जिला अपनी सुरक्षा रणनीति तैयार करेगा और प्रत्येक मतदान केंद्र पर सेना, पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल, राष्ट्रीय जांच विभाग को तैनात करेगा। इस बीच, भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बारा जिले के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को कफ्यू हटा लिया गया और सामान्य स्थिति लौट आई। यह जिला जेन-जी प्रदर्शनकारियों और अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी के सदस्यों के बीच हिंसक झड़पों से प्रभावित था। जिले में रोजमर्रा की गतिविधियों में तेजी आने के साथ ही बाजार फिर से खुल गए, स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो गईं और परिवहन सेवाएं फिर से शुरू हो गईं।

International

शोक मनाना भी बना अपराध: नोबेल विजेता नरगिस मोहम्मदी की गिरफ्तारी से सवालों में ईरान

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी की ताज़ा गिरफ्तारी ने एक बार फिर देश की मानवाधिकार स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक मृत वकील की स्मृति सभा में शामिल होना ऐसा अपराध बन गया, जिसकी सजा हिरासत के रूप में दी गई। मशहद में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा बलों […]

Read More
International

फिर शुरू होगी भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा

नेपाल से पहली बार 26 दिसंबर से शुरू होगी 14 माह बाद बस सेवा शुरू उमेश चन्द्र त्रिपाठी वाराणसी। काशी से पशुपतिनाथ तक श्रद्धालुओं की सुविधा तथा भारत व नेपाल के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा को शुरू किया गया था। एक बस भारत से और दूसरी नेपाल से […]

Read More
International

विदेश में फंसे भारतीयों के लिए रामबाण बना ‘मदद’ पोर्टल

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। भारत सरकार के पास विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों की शिकायतों को तुरंत दूर करने के लिए एक मजबूत और मल्टी-चैनल सिस्टम है। सरकार ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन, वॉक-इन, ईमेल, सोशल मीडिया, चौबीसों घंटे मल्टीलिंगुअल हेल्पलाइन, ओपन हाउस और ‘मदद’, ‘CPGRAMS’ और ‘ई-माइग्रेट’ जैसे खास […]

Read More