भारत के अनुदान से नेपाल के लिस्टिकोट घ्यांग गुम्बा का पुनर्निर्माण शुरू

शाश्वत तिवारी

भारत के वित्तीय सहयोग से गुरुवार को नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में सांस्कृतिक विरासत स्थल लिस्टिकोट घ्यांग गुम्बा के पुनर्निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई। काठमांडू स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक आधिकारिक बयान में कहा भारतीय दूतावास में द्वितीय सचिव प्रशांत कुमार सोना, भोटेकोशी ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष पासंग नुरपु शेरपा और केंद्रीय स्तरीय परियोजना कार्यान्वयन इकाई (भवन एवं आवास) के परियोजना निदेशक कोशनाथ अधिकारी ने संयुक्त रूप से सिंधुपालचौक जिले के भोटेकोशी ग्रामीण नगर पालिका में लिस्टिकोट घ्यांग गुम्बा के पुनर्निर्माण के लिए आधारशिला रखी।

दूतावास ने कहा यह गुम्बा सिंधुपालचौक जिले में भारत सरकार की भूकंप के बाद पुनर्निर्माण अनुदान सहायता के तहत वित्त पोषित 7 गुम्बाओं में से एक है। इससे पहले 5 जनवरी 2024 को भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की नेपाल यात्रा के दौरान नवलपुर घ्यांग गुंबा, सिंधुपालचौक का वर्चुअल उद्घाटन किया गया था। अन्य 5 गुम्बा कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।
भारत सरकार नेपाल के 7 जिलों में विभिन्न सांस्कृतिक विरासत स्थलों का संरक्षण करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा लिस्टिकोट घ्यांग गुम्बा उन 28 सांस्कृतिक विरासत स्थलों में से एक है, जिसे भारत सरकार की भूकंप के बाद पुनर्निर्माण अनुदान सहायता के तहत वित्त पोषित किया जा रहा है।

इनके अलावा भारत सरकार ने भूकंप के बाद पुनर्निर्माण अनुदान के तहत गोरखा और नुवाकोट जिलों के 50 हजार निजी घरों के पुनर्निर्माण, 8 जिलों में 71 शैक्षणिक संस्थानों के पुनर्निर्माण और नेपाल के 10 जिलों में 132 स्वास्थ्य सुविधाओं के पुनर्निर्माण में भी आर्थिक सहयोग किया है। भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत नेपाल के शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करने के साथ ही सांस्कृतिक विरासत स्थलों के संरक्षण और जीर्णोद्धार के अलावा आधारभूत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में पड़ोसी देश की लगातार मदद कर रहा है।

Biz News Business International

EXCLUSIVE NEWS: बुध ग्रह के बारे में यह जानकारी आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगली

बुध पर है हीरे की 10 मील मोटी परत, जानकर रह पहले यहां मैग्मा का महासागर था, अत्यधिक दबाब में बना है हीरा रंजन कुमार सिंह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह एक बड़ा रहस्य छिपा सकता है। नासा के मैसेंजर अंतरिक्ष यान से प्राप्त डेटा का उपयोग करते हुए, वैज्ञानिकों ने निर्धारित किया है कि […]

Read More
International

बांग्लादेश में हिंसा जारी, स्वदेश लौटे 4500 से अधिक भारतीय छात्र

नई दिल्ली। बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हिंसा भड़कने के बाद 4,500 से अधिक भारतीय छात्र स्वदेश लौट चुके हैं। ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग तथा चटगांव, राजशाही, सिलहट और खुलना स्थित सहायक उच्चायोग भारतीयों की स्वदेश वापसी में सहायता कर रहे हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय भी अपने नागरिकों के लिए भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा […]

Read More
International

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों पर हुए हमले के आठ आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी सार

भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करों ने गुरुवार को एसएसबी के जवानों पर हमला कर घायल कर दिया। एसएसबी का पेट्रोलिंग वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। सहायक निरीक्षक का हाथ फ्रैक्चर हो गया। तस्कर नासपाती लदा पिकअप लेकर नेपाल की तरफ फरार हो गए। एसएसबी जवान की तहरीर पर पुलिस ने 15 नामजद व 35 अज्ञात समेत […]

Read More