उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूमों की नृशंस हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव,

  • सैलून वाले ने घर में घुसकर दो सगे भाइयों (11 वर्ष,छह वर्ष) को कुल्हाड़ी से काटा,
  • एनकाउंटर में पुलिस ने आरोपी को मार गिराया

नया लुक ब्यूरो

बदायूं/उत्तर प्रदेश। मंगलवार रात एक सैलून वाले ने दो सगे भाइयों को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। पुलिस ने वारदात के चंद घंटों के अंदर ही आरोपी हत्यारे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। फिलहाल दो हत्याओं के बाद से बदायूं के कई इलाकों में तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने कई जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी की। किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर हालात नियंत्रित किया और इसको लेकर कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।  आरोपी सैलून वाला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में अपनी शॉप चलाता था। मंगलवार रात उसने अन्नू (11) और आयुष (6) नाम के दो सगे भाइयों की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। जानकारी होने पर पहुंचे लोगों पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, लोगों में आक्रोश फैल गया। मृतक बच्चों के परिजनों ने मंडी समिति चौराहे पर जाम लगा दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स में अनुसार आरोपी ने तीसरे भाई को मारने का प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह भाग आया। दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा हत्या करने की सूचना पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। मंडी चौकी पर पेट्रोल डालकर प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी जावेद को मार दिया है। जब पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को उठाने की कोशिश की तो लोग हंगामा और तोड़फोड़ करने लगे। हालात अनियंत्रित होते देख मौके पर DM-SP समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। कई स्थानों पर ट्रैफिक को रोक दिया गया। यही नहीं सैलून वाले की दुकान से सामान निकालकर लोगों ने आग लगा दी। मंडी समिति से चंद कदम की दूरी पर भी आगजनी की गई।

ये भी पढ़ें

लखनऊ के बाद बदायूं में सनसनी : सगे भाइयों ने दो मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट

बताया जा रहा है कि सैलून संचालक से एक दिन पहले मृतक बच्चों के पिता का झगड़ा हुआ था। मंगलवार को मृतक बच्चों के पिता कहीं काम से गए हुए थे और मां नीचे अपना ब्यूटी पार्लर चला रही थीं। घर पर कोई नहीं था। इसी समय मौका देखते हुए सैलून संचालक घर के अंदर घुस गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। हत्या के बाद शहर में बवाल बढ़ते देख आईजी बरेली रेंज डॉ.राकेश कुमार सिंह और कमिश्नर मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने DM-SP से पूरे मामले की जानकारी ली। घटना को लेकर बदायूं DM मनोज कुमार ने कहा कि हमें आज शाम सूचना मिली कि एक आदमी ने एक घर में घुसकर 11 और छह साल के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी है। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। कार्रवाई जारी है। इधर स्थिति बिगड़ता देखकर प्रशासन ने भारी संख्या में फोर्स बुला लिया है।

Central UP

ये पुलिस है जनाब! किसी की भी पिटाई कर सकती है… बेवजह पिट जाएं तो समझें लखनऊ आ गया

दबंगई: जो चाहे कर सकता है एक पुलिसकर्मी कमता चौराहा पर फिर एक चालक पर बरसी सिपाही की लाठी कुसूर इतना वाहन खड़ी कर जा रहा था चालक पानी लेने ए अहमद सौदागर लखनऊ। अभी एक पिटाई की आग पूरी तरह से बुझी भी नहीं थी कि पुलिसकर्मियों ने अपनी कारगुज़ारियों से सभी को चौंका […]

Read More
Central UP

दुखद घटना: मामूली कहासुनी के युवक की पीट-पीटकर हत्या

आधा दर्जन सहित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज बंथरा थाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र स्थित बंथरा गांव में रविवार रात बिजली लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोगों ने […]

Read More
Central UP

हादसों का सबब बन रही पुलिस की लापरवाही

आगरा एक्सप्रेस वे, कानपुर रोड, शहीद पथ, किसान पथ, सुल्तानपुर रोड, रिंग रोड व अयोध्या रोड बने एक्सीडेंट प्वाइंट इन मार्गों पर बढ़ रहा है सड़क दुघर्टना का आंकड़ा संबंधित विभाग बेखबर ए अहमद सौदागर लखनऊ। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे अयोध्या रोड स्थित बीबीडी के सामने तेज़ रफ़्तार से जा रहा मौरंग लदा ट्रक […]

Read More