
मनीला। मेट्रो मनीला के मांडलुयॉन्ग शहर में 50 से अधिक घरों में आग लग जाने से दो लोगों की मौत हो गई है। अग्नि सुरक्षा ब्यूरो ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अग्निशमन कर्मी जेस लॉरेंस अकोबा ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को स्थानीय समय के अनुसार रात करीब बारह बजे लगी आग में मृतक फंस गए थे। उन्होंने कहा कि मृतकों में से एक महिला है और दूसरे की अभी पहचान नहीं हो पाई है। आग बुझाने में दमकलकर्मियों को लगभग दो घंटे का समय लग गया। (वार्ता/शिन्हुआ)