आसनसोल से BJP प्रत्याशी पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार भोजपुरी अभिनेता एवं गायक पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से रविवार को इनकार कर दिया। पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह कुछ कारणों से आगामी संसद चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारण से मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।

अभिनेता के चुनाव मैदान से हटने पर BJP प्रदेश नेतृत्व की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गयी है। ज्ञातव्य है कि औद्योगिक शहर आसनसोल राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यह राज्य के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में से एक है। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की नेता एवं नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव ने BJP उम्मीदवार के फैसले को ‘बंगाल में BJP का पहला सेल्फ गोल’ बताया। राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन के एक ट्वीट में कहा गया कि खेला शुरू होने से पहले ही यह खेला होबे है।

गौरतलब है कि BJP ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित 34 कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं। इसी सूची में आसनसोल लोकसभा सीट से पवन सिंह को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गयी थी।(वार्ता)

Entertainment

उर्मिल रंग उत्सव : दूसरी शाम

‘केवट के राम’ ने दी विरासत संजोने की प्रेरणा लखनऊ, 17 जुलाई।आधुनिक भौतिकवादी संसाधनों के दौर में हम अपनी परम्पराओं को नकारते लोक संस्कारों से कितना दूर हो चुके हैं, पर वह हमारी अमूल्य धरोहर हैं। यही विरासत हमें सांसारिक रहते हुये अध्यात्म दर्शन से जोड़ती हैं। नयी पीढ़ी को ऐसे ही संदेश देती नौटंकी […]

Read More
Entertainment

सामाजिक उत्थान के विषय पर भोजपुरी फिल्म “बेटी हो तो ऐसी” लेकर आ रही हैं गुंजन पंत .!

कहते हैं कि बेटियां हमारे आसपास के परिदृश्य में अपने हुनर , अपनी काबिलियत से समाज का रुख तय करती हैं कि हमारा समाज किस तरफ जाएगा । बिन बेटियों के हमारे समाज की परिकल्पना ही अधूरी है । इसलिए आज की तारीख़ में भी हमारे समाज मे जो इज्जत और सम्मान बेटियों को हासिल […]

Read More
Entertainment

जादूगर राकेश ने बताया नशा नाश का दूजा नाम

लखनऊ। मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बौद्ध संस्थान प्रेक्षागृह में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मद्यनिषेध एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के साथ ही प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरिओम की उपस्थिति में मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपनी रोचक जादू कला […]

Read More