नाड़ी दोष के कारण वैवाहिक जीवन पर पड़ता है बुरा प्रभाव

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता

हिंदू धर्म में शादी से पहले लड़के और लड़की की कुंडली को मिलाया जाता है। कुंडली मिलान कर शुभ परिणाम मिलने पर ही विवाह संपन्न किया जाता है। ज्योतिष में कई ऐसे दोषों के बारे में बताया गया है जिन्हें देखकर ही वर-वधू की कुंडली का मिलान किया जाता है। कुंडली में नाड़ी दोष, भकूट दोष गण, मैत्री स्वभाव को देखा जाता है। भकूट दोष होने से विवाह के बाद परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं नाड़ी दोष के होने पर विवाह नहीं किया जाता। इन जातकों की शादी कर दी जाए तो रिश्तें में तनाव बना रहा है कई बार तलाक तक की स्थिति आ जाती है। नाड़ी दोष वर-वधू दोनों के एक ही नाड़ी के होने से नाड़ी दोष लगता है। नाड़ी दोष तीन प्रकार का होता है। पहला आदि नाड़ी दोष होता है। दूसरा मध्य नाड़ी दोष और तीसरा अन्त्य नाड़ी दोष होता है।

नाड़ी दोष से पड़ते है कई प्रभाव नाड़ी दोष होने से वर-वधू को वैवाहिक जीवन में समस्यओं का सामना करना पड़ता है। विवाह से पहले नाड़ी दोष का निवारण करना बहुत ही जरूरी होता है। इस दोष के कारण पत्नी को गर्भधारण में परेशानी होती है।  ऐसे में संतान के असामान्य पैदा हो सकती है। दांपत्य जीवन बहुत ही खराब बीतता है। रिश्तों में तनाव बना रहा है कई बार तलाक की नौबत आ जाती है।

नाड़ी दोष दूर करने के उपाय

नाड़ी दोष को दूर करने के लिए पति-पत्नी को साथ में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र जाप और दोष का निवारण किसी जानकार से ही कराना चाहिए।

नाड़ी दोष को दूर करने के लिए अपने वजन के बराबर का अनाज दान करने से भी लाभ होता है। उपाय से नाड़ी दोष को दूर कर सकते हैं। इसके प्रभाव को कम करने के लिए अनाज के साथ स्वर्ण, भोजन, गाय और कपड़ों का दान करना भी अच्छा होता है।

Religion

तो वैशाख माह में जरूर करें ये उपाय

  jyotishacharya Dr Umashankar mishra हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह का शुभारंभ 24 अप्रैल से शुरू हुआ। यह माह हिंदू नववर्ष का दूसरा महीना है। मान्यता है कि इस माह में पूजा-पाठ करने से सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस माह में कुछ उपाय करने से […]

Read More
Religion

कड़ा, ब्रेसलेट या लॉकेट पहनें सोच-समझकर, इससे हो सकता है नुकसान

यह रत्न कभी भी एक साथ धारण नहीं करना चाहिए ज्योतिषाचार्य उमाशंकर मिश्र आजकल हाथ में कड़ा पहनने के अलावा ब्रेसलेट आदि पहने का चलन भी हो चला है। कुछ लोग तो फैशन के चलते गले में ऐसी वस्तुएं या लॉकेट भी लटकाने लगे हैं जिनसे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन फैशन […]

Read More
Religion

घर में घेर के आ रही हो परेशानी तो समझें यह विकार हो गया शुरू, जानें परेशानी की वजह, निशानी और उपाय

ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ‘ शास्त्री’ अगर किसी की जन्म कुंडली में सूर्य, शनि साथ-साथ हों या आमने-सामने हों। अगर राहु किसी भी ग्रह के साथ हो तो उस ग्रह से जुड़ा पितृदोष बनता है। राहु सूर्य या गुरु के साथ हो तो प्रमुख पितृदोष बनता है। जन्म कुंडली के 2, 5, 9,या 12 में […]

Read More