इसके साथ ही आरसीबी ने प्वॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पक्का किया। इसके चलते अब वह क्वॉलीफायर-1 खेलेगी और अगर वहां हार भी जाती है तो फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा, सुपर जायंट्स ने तीन विकेट पर 227 रन बनाए। आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। आरसीबी के लिए कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंद में नाबाद 85 रन बनाये। विराट कोहली ने 54 और मयंक अग्रवाल ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया, ऋषभ पंत ने 118 रन बनाए
IPL में लखनऊ के लिए 27 करोड़ में खरीदे गए ऋषभ पंत के रनों का आज हिसाब किया जा रहा है LSG के लिए पंत के 1 रन की कीमत 1003717.47 रुपये यानी 10 लाख, 3 हजार 7 सौ 17 रुपये से 47 पैसा ज्यादा रही। कई लोग लाखों में एक होते हैं, लेकिन पंत के रन 10 लाख+ रुपये में एक होते हैं! कम से कम आईपीएल 2025 में उनकी कीमत और उनके रनों का हिसाब-किताब तो यही कहता है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नोबल पुरस्कार के लिए कुछ भी करने को तैयार है भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम का झूठा क्रेडिट लेने के प्रयास से बाद अब अजबअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कड़े शब्दों में फटकार लगाई है। ट्रंप ने कहा कि पुतिन यूक्रेन के साथ शांति समझौते को अंतिम रूप देने में अड़ंगा डाल रहे हैं और लगातार सैन्य कार्रवाई कर रहे हैं, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “व्लादिमीर पुतिन को ये समझ नहीं आ रहा है कि अगर मैं न होता, तो रूस के साथ अब तक बहुत बुरी घटनाएं घट चुकी होतीं, और मेरा मतलब है वाकई बहुत बुरी। वह आग से खेल रहे हैं!”
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहे। नया सेवा कानून वापस लेने की मांग को लेकर कर्मचारियों का आंदोलन तेज हो गया है, जिसके चलते सरकार ने राजधानी ढाका स्थित सचिवालय पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी है, सचिवालय परिसर के प्रवेश द्वारों पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB), पुलिस की स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (SWAT) यूनिट और एलीट एंटी-क्राइम फोर्स रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) को तैनात किया गया है। ये सचिवालय वही जगह है जहां बांग्लादेश की अधिकतर मंत्रालयों और महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तरों का संचालन होता है।
AirIndia अपनी घटिया सेवाओं के लिए विख्यात है रविवार को दिल्ली से दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों और क्रू के बीच जमकर बहस हुई। एयर इंडिया की फ्लाइट 2205, जिसे शाम 5 बजे उड़ान भरनी थी, तकनीकी खराबी के कारण कई घंटों तक देरी से चली। उसी दौरान विमान के अंदर बिजली गुल हो गई, और यात्री 90 मिनट से भी ज्यादा समय तक बिना बिजली के बैठे रहे आज ये सारे वीडियो 3हैं।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में बड़ा कद बनाते जा रहे यह आज उन्होंने कहा है कि वो मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं घूम रहे हैं, सीएम बनना छोटा सपना है। उनका सपना ये है कि अपने जीवनकाल में एक ऐसा दिन भी देखें कि जब पंजाब, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र से लोग बिहार में नौकरी-रोजगार करने आएं। तब वो मानेंगे कि बिहार में विकास हुआ है। बिहार बदलाव यात्रा के दौरान सिवान के रघुनाथपुर में प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जाति, धर्म, मुफ्त राशन और पैसे को छोड़कर अपने बच्चों की शिक्षा और उनके रोजी-रोजगार के लिए वोट करें।
भारत लगातार अपने डिफेंस पावर को मजबूत करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) देसी कावेरी जेट इंजन की टेस्टिंग रूस में कर रहा है। इस इंजन को भारत में बनाए जा रहे लंबी दूरी के अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल (UCAV) में इस्तेमाल करने की प्लानिंग है। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि कावेरी इंजन की टेस्टिंग रूस में चल रही है और अभी करीब 25 घंटे की टेस्टिंग बाकी है। इसके लिए स्लॉट्स वहां की अथॉरिटीज से मिलने वाले हैं। कावेरी इंजन को लेकर दिलचस्पी काफी बढ़ी है, क्योंकि मीडिया में #FundKaveri ट्रेंड चल रहा है। इसके जरिए लोग सरकार से इस प्रोजेक्ट को और फंड करने की मांग कर रहे हैं।
डेनमार्क की दवा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क (Novo Nordisk) अगले कुछ हफ्तों में भारत में अपनी वजन घटाने वाली दवा वेगोवी लॉन्च करने जा रही है। यह दवा दुनियाभर में मोटापे के इलाज में कारगर मानी जाती है। भारत में लगभग 10 करोड़ लोग डायबिटीज और मोटापे जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। मोटापा न सिर्फ डायबिटीज का एक बड़ा कारण है, बल्कि यह 200 से ज्यादा स्वास्थ्य समस्याओं से भी जुड़ा हुआ है।
केंद्र में बीजेपी-NDA सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर पीएम मोदी गुजरात में थे। एक के बाद एक ताबड़तोड़ रोड शो भी किए और आदिवासी इलाक- दाहोद, डांग से लेकर वडोदरा और अहमदाबाद में रैलियां भी कीं।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भयावह आतंकवादी हमले के बाद आज सीएम #OmarAbdullah ने पहलगाम में ही अपने मंत्रिमंडल की विशेष बैठक की। अब्दुल्ला ने कहा कि इसका मकसद संदेश देना है कि हमारी सरकार आतंकवाद की कायराना हरकतों से नहीं डरेगी
