बेंगलुरु। यास्तिका भाटिया 57 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर 55 रनों अर्धशतकीय पारी और आखिरी गेंद पर संजीवन संजना के छक्के की बदौलत मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया है। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में हेली मैथ्यूज शून्य का विकेट गंवा दिया। उसके बाद यास्तिका भाटिया और नैट साइवर-ब्रंट ने दूसरे विकेट लिये 49 रन जोड़े। सातवें अरुंधति ने नैट साइवर ब्रंट 19 रन बोल्ड आउट किया। भाटिया ने 45 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। एमेलिया केर 24 रन बनाकर आउट हुई। हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाये। अमनजोत कौर तीन रन और संजीवन संजना छह बनाकर नाबाद रही। मुंबई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अरुंधति रेड्डी और ऐलिस कैप्सी ने दो-दो विकेट लिये। शिखा पांडे और मरीजन्न काप ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले ऐलिस कैप्सी 75 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी और जेमिमाह रॉड्रिग्स के 42 रनों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां मुम्बंई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा एक रन का विकेट गंवा दिया। 11वें ओवर में कप्तान मेग लानिंग 31रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद ऐलिस कैप्सी और जेमिमाह रॉड्रिग्स की जोड़ी ने दिल्ली की पारी को संभाला और तीसरे विकेट लिये 74 रन जोड़े। ऐलिस कैप्सी ने 53 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 75रनों की पारी खेली। वहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 24 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाये। मरीजन्न काप 16 रन बनाकर आउट हुई। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुम्बई इंडियंस की ओर से नैट साइवर-ब्रंट और एमेलिया केर ने दो-दो विकेट लिये। शबनीम इस्माइल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(वार्ता)