- एक कुंतल लहन और 150 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारी वैसी गांव में रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापा मारा। इस दौरान टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक कुंतल लहन और 150 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
बरामदगी के संबंध में फरेंदा थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई के दौरान एक कुंतल लहन और 150 लीटर कच्ची शराब के अलावा शराब बनाने वाली उपकरण बरामद की गई है। वहीं मौके से तीन आरोपी सुख्खू सहानी, मीना सहानी और विंद्रावती निवासी भारी वैसी थाना फरेंन्दा को गिरफ्तार कर लिया गया है।