उमरजई और नबी की शतकीय पारी, संघर्षपूर्ण मुकाबले में हारा अफगानिस्तान

पल्लेकेले। अजमतउल्लाह उमरजई नाबाद 149 और मोहम्मद नबी 136 रन संघर्षपूर्ण शतकीय पारी और छठे विकेट के लिए रिकार्ड 242 रनों की साझेदारी के बावजूद अफगानिस्तान को शुक्रवार को पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के हाथों 42 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा। 382 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने 55 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिये। रहमानउल्लाह गुरबाज एक रन, इब्राहिम जदरान चार रन, रहमत शाह सात रन, कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी सात रन और गुलबदीन नईब 16 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद एक समय ऐसा लगा रहा था कि अफगानिस्तान की पूरी टीम जल्द ही सिमट जायेगी।

ऐसे में अजमतउल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान की टीम को संभाला। मोहम्मद नबी ने 130 गेंदों में 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 136 रन बनाये। अजमतउल्लाह उमरजई ने 115 गेंदों में 13 चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 149 रनों की पारी खेली और जो मुकाबला अफगानिस्तान की पारी शुरुआत में एकतरफा लग रहा था उसे उमरजई और नबी ने रोमांचक बना दिया तथा श्रीलंका को जीत के लिए मैच के अंत तक संघर्ष करना पड़ा। इकराम अलीखि सात रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट 339 रन ही बना सकी और 42 रनों से मैच हार गई।

श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशन ने चार विकेट लिये। दुश्मांता चमीरा को दो विकेट मिले। इससे पहले पथुम निसंका के तूफानी दोहरे शतक और अविष्का फर्नांडो की 88 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने शुक्रवार को पहले खेलते हुए अफगानिस्तान को जीत के लिए 382 रनों का लक्ष्य दिया था। आज यहां टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पथुम निसंका और अविष्का फर्नांडो की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए रिकार्ड 182 रनों की साझेदारी की। निसंका ने तूफानी अंदाज में 138 गेंदों में 19 चौके और आठ छक्को की मदद से नाबाद 210 रन बनाये।

27वें ओवर में अविष्का फर्नांडो को फरीद ने जदरान के हाथों कैच आउट कराकर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई। फर्नांडो ने 88 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 88 रन बनाये। इसके बाद नबी ने कप्तान कुसल मेंडिस 16 रन को पवेलियन भेज दिया। फरीद ने ही सदीरा समराविक्रमा 44 रन को आउट किया। चरिथ असलंका सात रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद को दो विकेट मिले। मोहम्मद नबी ने एक बल्लेबाज को आउट किया। (वार्ता)

homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More
Sports

ऋषभ की धांसू पारी के बाद आखिरी गेंद पर जीती दिल्ली कैपिटल्स (DC)

गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम 225 रनों के बदले 221 रन ही बना सकी अक्षर पटेल ने तीन नम्बर पर आकर शानदार 66 रनों की पारी खेली नई दिल्ली। जीत की पटरी पर लौट चुकी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने एक बार फिर गुजरात टाइटंस (GT) को हरा दिया। कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर […]

Read More
Sports

स्टॉयनिस की मार्कस पारी, LSG ने CSK को घर में छह विकेद से रौंदा

शतकीय पारी खेलने वाले स्टॉयनिस ने किया कमाल, ऋतुराज का शतक रहा फीका शुरुआती झटकों से उबरते हुए इतनी बड़ी पारी जीतना किसी सपने से कम नहीं चेन्नई। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करना एक पहेली थी। कई बल्लेबाजों को आजमाया। दीपक हुड्डा, देवदत्त पड्डिकल, बदोनी यहां तक कि निकोलस […]

Read More